छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नक्सलियों ने रेल की पटरी उखाड़ दी है जिससे मालगाड़ी के दो इंजन और तीन डिब्बे पटरी से उतर गए.
छत्तीसगढ़ के विशेष महानिदेशक (नक्सल अभियान) रामनिवास ने बुधवार को बताया कि बस्तर जिले के बडेकाकलूर क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा रेल पांत को उखाडे जाने की सूचना के बाद पुलिस दल रवाना किया जा रहा है. रामनिवास ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि नक्सलियों ने बडेकाकलूर क्षेत्र में रेल पांत को उखाड़ दिया है जिससे लोहे से लदी मालगाड़ी के दो इंजन तथा तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं.
उन्होंने बताया कि घटनास्थल घने जंगलों के बीच है, धुर नक्सली प्रभावित क्षेत्र में होने के कारण अभी तक घटना के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. प्रारंभिक सूचना के बाद क्षेत्र में पुलिस दल भेजा जा रहा है. पुलिस दल के वहां पहुचंने के बाद ही घटना के बारे में अन्य जानकारी मिल सकेगी. अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र से विशाखापटनम के लिए मालगाडि़यों की आवाजाही होती है जिसे नक्सली अक्सर निशाना बनाते है. क्षेत्र में मालगाडि़यों तथा यात्री गाडियों की सुरक्षा के निर्देश दिए गए है.