scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: अंबिकापुर के शहरी इलाके में घुसा 11 जंगली हाथियों का झुंड

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में 11 जंगली हाथियों का एक दल शहर के भीतर घुस आया जिससे शहर के लोगों के बीच हड़कंप मच गया. हैजशपुर, कुनकुरी और सरगुजा में दर्जन भर से भी ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार चुके ये 11 जंगली हाथियों का दल, वन विभाग के गजराज निरीक्षण अमले के आखो में धूल झोंकर अंबिकापुर शहर के भीतर एक स्कूल के पास जमा हो गया.

Advertisement
X
शहर में घुसे जंगली हाथी
शहर में घुसे जंगली हाथी

Advertisement

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में 11 जंगली हाथियों का एक दल शहर के भीतर घुस आया जिससे शहर के लोगों के बीच हड़कंप मच गया. हैजशपुर, कुनकुरी और सरगुजा में दर्जन भर से भी ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार चुके ये 11 जंगली हाथियों का दल, वन विभाग के गजराज निरीक्षण अमले के आखो में धूल झोंकर अंबिकापुर शहर के भीतर एक स्कूल के पास जमा हो गया.

वही वन विभाग का पूरा अमला मौके पर पहुंच कर इन हाथियों को किसी भी तरह निकालने की कोशिश में जुट गया है. हाथियों को स्कूल के पास देख कर एतियात के तौर पर पूरे स्कूल को खाली करा लिया गया था.

अंबिकापुर शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्र में घुसे इन 11 जंगली हाथियों के दल में 3 हाथी के शावक होने के कारण ये हाथी काफी आक्रामक हो गए थे. हाथियों की खबर शहर में फैलते ही शहर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए, साथ ही कई सड़को को भी बंद करवा दिया गया. हाथियों को शहर से निकालने के लिए वन विभाग ने स्पेशल एलीफेंट कंट्रोलर टीम को बुलाया, जो हाथियों को शहर से निकाल कर जंगल की तरफ रवाना करने में जुट गया. कड़ी मशक्कत के बाद एलिफेंट कंट्रोलर की टीम ने मशाल, लाइट और मिर्ची जला कर इन हाथियों को शहर से बाहर किया गया.

Advertisement

फिलहाल ये हाथी शहर से 40 किलोमीटर दूर जंगल की ओर आगे बढ़ गए है और वन विभाग का अमल लगातार उनकी चहलकदमी पर नजर बनाये हुए है.

Advertisement
Advertisement