छत्तीसगढ़ के भिलाई में दिनदहाड़े नाबालिग लड़की को चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. साथ ही उसकी छोटी बहन पर भी हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं, मृतक की घायल छोटी बहन का इलाज अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक, वारदात शीतला मंदिर इंदिरा नगर में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे हुई.
आरोपी 20 साल का महेश यादव है. उसने जिन दो लड़कियों पर जानलेवा हमला किया, उसमें से 15 साल की बड़ी बहन के साथ उसका अफेयर चल रहा था. महेश कुछ महीने पहले चोरी के मामले में जेल गया था. वह एक महीने पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था.
आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया, फिर की हत्या
महेश के जेल जाने के बाद लड़की का अफेयर दूसरे लड़के से शुरू हो गया था. जेल से बाहर आते ही महेश ने लड़की को मिलने के लिए बुलाया. उसने मिलने से मना कर दिया और बताया कि वह दूसरे लड़के से प्यार करती है. अब उससे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती है. इसी बात की रंजिश महेश के मन में थी. जवारा विसर्जन के दिन उसने लड़की को आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया.
वारदात के दौरान नशे में था महेश यादव- पुलिस
लड़की वहां अपनी छोटी बहन के साथ पहुंची, तो आरोपी ने चाकू से दोनों के ऊपर हमला कर दिया. इसमें छोटी बहन बुरी तरह घायल हो गई. वहीं, बड़ी बहन के सीने में चाकू लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महेश ने जिस समय हत्या की वारदात को अंजाम दिया, उस समय वह नशे में था.
हत्या करने के बाद वह मौके से भाग गया और पास के ही स्कूल की छत पर जाकर सो गया. पुलिस ने महेश को पकड़ने के लिए मुखबिर लगाए. वारदात के चंद घंटों के बाद ही महेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बचाने आई छोटी बहन पर कर दिया हमला- SP
मामले में एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया, "सुपेला थाना के अंतर्गत गुरुवार को सरफिरे आशिक ने एक नाबालिग लड़की की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इस दौरान बचाने आई छोटी बहन के ऊपर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया. पुलिस ने चंद घंटे के अंदर ही कातिल को पकड़ लिया है. उसके खिलाफ धारा 302 और आईपीसी के तहत कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया है."
केरल में पांच साल के बच्चे की चाकू से गोदकर हत्या
वहीं, केरल के त्रिशूर में भी प्रवासी मजदूरों के दो परिवारों के बीच विवाद के दौरान एक पांच साल के बच्चे को चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान असम के रहने वाले नजीरुल इस्लाम के बेटे के रूप में हुई है. इस दौरान मृतक बच्चे की मां नजीमा कट्टू और एक अन्य मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है.
बताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूरों के दो परिवारों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. गुरुवार की रात दोनों परिवारों के बीच झड़प हुई. यह अगले दिन सुबह तक चली. विवाद के दौरान घातक हथियार से बच्चे पर जानलेवा हमला किया गया.
बच्चे को चाकू मारने वाले युवक को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़कर बांध दिया. इसके बाद वारनथाराप्पिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
(केरल से शिबि के इनपुट के साथ)