हाल ही में सुकमा में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हुए थे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर गुरुवार को सुकमा पहुंचेंगे. हंसराज अहीर ग्राउंड रिपोर्ट लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपेगे. आपको बता दें कि राजनाथ सिंह 8 मई को नक्सल समस्या पर 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.
आपको बता दें कि 5 मई को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह रायपुर में यूनिफाइएड कमांड की बैठक लेंगे जिसमें CRPF के डीजी राजीव राय भटनागर, केंद्र में नक्सल मामलों के सलाहकार के विजय कुमार सहित दूसरे अधिकारी मौजूद रहेंगे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए सीआरपीएफ के जवानों पर हमले से पूरा देश गुस्से में है. सोमवार को हुए इस हमले में कुल 25 जवान शहीद हुए हैं, तो वहीं 7 जवान घायल हुए हैं.
आपको बता दें कि अभी भी सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर समेत 6 जवान लापता हैं. हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत देश की सभी बड़ी हस्तियों और लोगों ने दुख जताया. मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सीआरपीएफ जवानों की बहादुरी पर हमें फख्र है, उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.