छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां महिला ने अपने पति, उसकी दूसरी बीवी और देवर पर दहेज के लिए मारपीट का आरोप लगाया है. साथ ही ये भी आरोप लगाया है कि पति और उसकी दूसरी बीवी ने देवर से उसका रेप करवाया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनको कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया.
मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से 10 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव का है. यहां की एक महिला ने गरियाबंद पुलिस को बताया कि तीन माह पहले जुलाई 2022 में ही उसकी शादी संजय नामक युवक से हुई थी. पति दहेज मांगता था जोकि उसके मायके वाले दे नहीं पा रहे थे. शादी से डेढ़ माह बाद ही पति ने एक अन्य महिला से शादी कर ली. महिला ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ खूब मारपीट की गई.
फिर 4 अक्टूबर को संजय ने दूसरी बीवी के साथ मिलकर पहले तो उससे मारपीट की. फिर उसके हाथ-पैर पकड़े और देवर तुमेश्वर से रेप करवाया. देवर को ऐसा करने के लिए संजय ने ही कहा था.
कोर्ट में पेश कर तीनों को भेजा जेल
महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और संजय, उसकी दूसरी पत्नी और तुमेश्वर को गिरफ्तार कर लिया. तीनों के ऊपर गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उहें कोर्ट के समक्ष पेश किया, जिसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया.
गरियाबंद के थाना प्रभारी गौतम चंद गावड़े ने बताया कि तीनों के खिलाफ महिला ने मामला दर्ज करवाया था. पति संजय के खिलाफ पहली बीवी होने के बावजूद दूसरी शादी करने, मारपीट करने और पहली बीवी का रेप करवाने का मामला दर्ज है.
वहीं, संजय की दूसरी बीवी के खिलाफ मारपीट और रेप करवाने का मामला दर्ज है. इसके अलावा देवर तुमेश्वर के खिलाफ मारपीट करने और रेप करने का मामला दर्ज है.