छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मामूली विवाद के बाद एक शख्स ने बैसाखी से अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना लेलूंगा विधानसभा क्षेत्र के एक गांव की है जहां पत्नी से नाराज पति ने लोहे के बैसाखी से न केवल पत्नी को मौत के घाट उतार दिया बल्कि सबूत छिपाने के इरादे से बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी. जांच में हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल 21 फरवरी की शाम नहरपारा लैलूंगा में रहने वाले गजेंद्र सारथी ने पत्नी फूलोबाई सारथी की लोहे के बैसाखी से सिर और शरीर पर हमला कर हत्या कर दी. अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी ने अपराध को छुपाने के लिए अपने नाबालिग बेटे को धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे भी जान से मार देगा.
पिता की धमकी से डरे हुए नाबालिग बेटे ने लैलूंगा थाने में 23 फरवरी की सुबह मां के नशे में सीमेंट पोल से टकराने और नहर में गिर जाने से मौत को रिपोर्ट लिखवाई. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का खुलासा हुआ.
हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस टीम ने अलग-अलग जगह छापामारी शुरू की. इस संबंध में लैलूंगा थाना प्रभारी ने बताया कि 23 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि नहरपारा में एक औरत को उसका पति ने बुरी तरह पीटा जिससे उसकी मौत हो गई.
यह घटना 21 और 22 फरवरी की रात को हुई थी. इसकी कोई सूचना पुलिस को उस वक्त नहीं थी. हत्या के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण तथ्य मिले और शव का निरीक्षण करने के बाद मारपीट के निशान भी पाए गए .
संदेह के आधार पर आगे की पूछताछ की गई और लड़के ने शुरुआती बयान में यह बताया कि उसकी मां शराब पीकर आ रही थी और नहर पार करने के दौरान गिर गई जिस वजह से बिजली के खंभे से चोट लगी है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले की जानकारी होने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस को पता चला कि मृतक महिला उसकी दूसरी पत्नी थी और पहली पत्नी के भी दो बच्चे थे.