छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक पति ने अपनी पत्नी के चरित्रहीन होने के शक में चाकू से गोदकर कर उसकी हत्या कर दी. मृत महिला पेशे से शिक्षिका थी. जानकारी के मुताबिक, पति ने पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया जिससे उसकी मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद आरोपी पति ने चाकू मारकर खुद को भी घायल कर लिया.
यह मामला दुर्ग जिले के पुलगांव थाने क्षेत्र का है. जब शिक्षिका साधना साहू स्कूल से वापस घर लौटी तब उसके चरित्र को लेकर पति पोषण साहू से उसकी बहस हो गई और हाथापाई की नौबत आ गई. इसके बाद पति ने उसे चाकू से बुरी तरह गोद दिया जिससे मौके पर ही साधना साहू की मौत हो गई.
इसके बाद पति ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया. साधाना साहू दुर्ग जिले के कोलिहापुरी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहती थी और अंडा गांव मे शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी. मृतक महिला के दो बच्चें भी हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भेज दिया. वहीं पति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन धाव गहरा होने के उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है. आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: