scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: कार पर पलट गया था ट्रक, अब सामने आया हादसे का खौफनाक वीडियो, 4 लोगों की हुई थी मौत

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक भीषण सड़क हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया. दिल्ली से छत्तीसगढ़ घूमने पहुंचे पति-पत्नी और उनके दो बेटे जब यात्रा कर रहे थे इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक उनके कार के ऊपर पलट गया जिससे सभी की मौत हो गई. शवों को कार से निकालने में भी पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में सोमवार को हुए एक भीषण और दर्दनाक सड़क हादसे में पूरा परिवार मौत के मुंह में समा गया था. अब इस घटना का वीडियो सामने आया है जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा. बालोद जिला के मरकाटोला घाट में पोल (खंभा) से लदा एक ट्रक कार के ऊपर पलट गया था जिससे कार में सवार पति-पत्नी और दो बेटों की मौत हो गई. ट्रक के पलटने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए थे.

Advertisement

यह घटना रविवार को हुई थी लेकिन हादसे का वीडियो आज सामने आया है. चालक की लापरवाही और तेज गति की वजह से ट्रक पर से उसका नियंत्रण खो गया और वो बगल से गुजर रहे कार पर पलट गया.

कार के पीछे चल रहे किसी अन्य राहगीर ने अपने मोबाइल से इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. बताया जा रहा है कि जिस परिवार के साथ यह दुखद हादसा हुआ है वो दिल्ली से ट्रेन के जरिए रायपुर पहुंचा था.

इसके बाद वो कार से जगदलपुर घूमने जा रहे थे. इसी बीच सीमेंट पोल से लदा ट्रक कार के ऊपर ही पलट गया. परिवार के सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

मृतकों की पहचान नारायणदत्त जोशी (उम्र- 85 वर्ष) उनकी पत्नी पूर्णिमा जोशी, उनके दो पुत्र उत्कर्ष जोशी (उम्र- 39 साल) और धनंजय जोशी (उम्र- 38 साल) के रूप में हुई है.

अभी आठ दिनों पहले ही राज्य के जशपुर जिले में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. जशपुर में यह घटना तुमला इलाके के गंझियाडीह गांव के पास हुई थी.

पुलिस अधिकारी ने बताया था कि दो मोटरसाइकिलों पर कुल छह लोग यात्रा कर रहे थे, तभी विपरीत दिशाओं से आ रहे ये वाहन एक-दूसरे से टकरा गए जिससे चार लोगों की मौत हो गई.

 

इनपुट - किशोर साहू
Live TV

Advertisement
Advertisement