scorecardresearch
 

प्रेग्नेंट महिला को पीटा, गर्भ में पल रहे शिशु की मौत, पैसों को लेकर दूध विक्रेता ने की थी मारपीट

सरगुजा में दूध के पैसे देने में देर कर दी तो दुकानदार ने साथियों के साथ मिलकर दंपति की पिटाई कर डाली. पिटाई से दंपति तो घायल हुआ ही. लेकिन महिला के गर्भ में पल रहे 7 माह के बच्चे की भी मौत हो गई. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
X
पीड़ित परिवार ने करवाया मामला दर्ज.
पीड़ित परिवार ने करवाया मामला दर्ज.

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां दंपति ने दुकानदार को दूध का पैसा देने में देर कर दी तो उसने साथियों संग मिलकर पति-पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर डाली. इससे महिला के गर्भ में पल रहे सात माह के मासूम की मौत हो गई. पीड़ित परिवार ने थाने में दुकानदार और उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

Advertisement

मामला सीतापुर ब्लॉक के उलाकिया गांव का है. जानकारी के मुताबिक, यहां शुक्रवार शाम को एक महिला के घर में दूध बेचने वाला दुकानदार व उसके दो साथी घुस गए. तीनों महिला और उसके पति से उधार के 2 हजार रुपये मांगने लगे. दरअसल, दंपति की आर्थिक हालत कमजोर है. वे लोग दुकानदार से कुछ समय से उधारी पर दूध खरीद रहे थे.

दुकानदार ने उनसे कहा कि उसे अभी पैसे चाहिए. जब दंपति ने तुंरत पैसा लौटाने में असमर्थता जताई तो दुकानदार ने दो साथियों संग मिलकर दंपति को पीटना शुरू कर दिया. पिटाई के कारण दंपति तो घायल हुआ ही. लेकिन महिला के गर्भ में पल रहे 7 माह के बच्चे की भी मौत हो हई. दंपति अब पुलिस से न्याय मांग रहा है.

सीतापुर थाने के सब इंस्पेक्टर एसआर साहू ने बताया कि दुकानदार और उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement