scorecardresearch
 

मैंने राहुल गांधी को 'गधा' नहीं कहा- सस्पेंड कांग्रेस MLA

निलंबित विधायक आरके राय ने राहुल गांधी को गधा कहने की बात से इनकार किया है. उनका दावा है कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने उनके बारे में गलतफहमी पैदा की.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

Advertisement

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के निलंबित विधायक आरके राय ने राहुल गांधी को गधा कहने की बात से इनकार किया है. उनका दावा है कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने उनके बारे में गलतफहमी पैदा की. उन्होंने मांग की है कि कांग्रेस उनके उस बयान को सार्वजनिक करे जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को गधा कहने की बात की हो.

राय के मुताबिक, उन्होंने पार्टी के काम काज को लेकर गधा और घोड़ा कहने की सिर्फ उपमा भर दी थी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह पिछले चार महीने से कांग्रेस के साथ नहीं बल्कि अजित जोगी के साथ हैं.

वहीं, प्रदेश कांग्रेस ने विधायक राय के बयानों को अनुशासनहीनता करार दिया था. आरके राय लगातार कांग्रेस के नेताओं के काम काज को लेकर उंगलियां उठा रहे है. राय के निलंबन के बाद पार्टी के उन विधायकों के बयानों और गतिविधियों की पड़ताल हो रही है, जो अजित जोगी का दामन थाम सकते है. अजित जोगी ने चार माह पहले अपनी राजनीतिक पार्टी का गठन किया था.

Advertisement
Advertisement