scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: मधु किन्नर ने जीता मेयर पद का चुनाव

छत्तीगसढ़ में रायगढ़ के निकाय चुनावों में मधु किन्नर ने मेयर पद का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने बीजेपी के मेयर प्रत्याशी महावीर चौहान और कांग्रेस के उम्मीदवार जेठूराम मनहर को रिकॉर्ड 9500 मतों से हराया. राज्य के नगर निगम चुनावों में पहली बार किसी किन्नर को जीत मिली है.

Advertisement
X

छत्तीगसढ़ में रायगढ़ के निकाय चुनावों में मधु किन्नर ने मेयर पद का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने बीजेपी के मेयर प्रत्याशी महावीर चौहान और कांग्रेस के उम्मीदवार जेठूराम मनहर को रिकॉर्ड 9500 मतों से हराया. राज्य के नगर निगम चुनावों में पहली बार किसी किन्नर को जीत मिली है.

Advertisement

बड़ी बात ये भी है कि बड़े-बड़ों को धूल चटाने वाली मधु किन्नर निर्दलीय उम्मीदवार थीं. मतगणना शुरू होने के साथ ही मधु ने बढ़त बना ली थी, जिसे लेकर उनके समर्थकों में खासा उत्साह रहा और अंत में उन्होंने जीत दर्ज की.

मधु किन्नर पहली बार चुनाव लड़ रहीं थीं और उन्होंने बीजेपी के दिग्गज व मेयर पद के उम्मीदवार को पटखनी दे दी. मधु की जीत से उनके समर्थक बहुत ज्यादा खुश हैं. जीत के बाद मधु ने कहा कि वो रायगढ़ का संपूर्ण विकास करने की कोशिश करेंगी.

देश में पहली बार संयुक्त मध्यप्रदेश में साल 2000 में सुहागपुर से शबनम मौसी विधायक चुनी गई थीं. शबनम मॉसी की कहानी पर बॉलीवुड में एक फिल्म भी बन चुकी है, जिसमें आशुतोष राणा ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

Advertisement
Advertisement