छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सरस्वतीनगर कुकुरबेड़ा में बीसीए के एक छात्र ने अपने पड़ोसी की सात वर्षीया बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. उसने बच्ची के साथ अश्लील हकरतें की.
बच्ची भागकर अपने घर गई और उसने मां को छात्र की हरकतों के बारे में बताया. पिछले शनिवार की इस घटना की रिपोर्ट बुधवार को दर्ज कराई गई. पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी विशाल विहार साइंस कालेज से बीसीए कर रहा है. वह अपने घर पर अकेला ब्लू फिल्म देख रहा था. उसी दौरान पड़ोसी की सात साल की बेटी आ गई. बच्ची को देखकर उसकी नीयत बदल गई. उसने बच्ची को भी ब्लू फिल्म दिखाया. बाद में उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.
बच्ची काफी देर तक उसकी हरकतों को समझ नहीं सकी. कुछ गलत होने का अहसास होने पर वह भागकर घर चली गई. उसने डरते-डरते मां को विशाल की हरकत के बारे में बताया.
आरोपी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से उसके माता-पिता शादी में बाहर गए हुए हैं. परीक्षाओं की वजह से वह घर में था. पड़ोस में रहने वाली सात साल की यह बच्ची उसके यहां आमतौर पर अक्सर आती-जाती रहती है. वह खेलती हुई उस दिन भी आ गई. उस समय आरोपी लैपटॉप पर ब्लू फिल्म देख रहा था. उसे अपने पास बुलाया और उसे फिल्म दिखाई.