छत्तीसगढ़ के राजनादगांव में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन छेड़ा हुआ है. इस ऑपरेशन से नक्सलियों की नीद उड़ी हुई है. आमतौर पर नक्सली इस तरह ऑपरेशन के बाद पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के बालाघाट और महाराष्ट्र के गोंदिया और गढ़चिरौली इलाके में घुसपैठ कर जाते हैं.
लेकिन इस बार दोनों ही राज्यो की सरहदी इलाको में चौकसी बढ़ा देने से नक्सल विरोधी ऑपरेशन को शुरुआती दौर से कामयाबी मिलने लगी है. ITBP की टीम पुलिस की मदद से उन इलाको में दबिश दे रही है जहां नक्सलियों का बोलबाला था. सटीक रणनीति के चलते नक्सलियों को सुरक्षित ठिकानों की ओर भागना पड़ रहा है.
ताज़ा घटना में राजनादगांव के औंधी थाना क्षेत्र के मर्दगोटा एनगांव में नक्सलियों और पुलिस जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ के ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच नक्सली दुबकते हुए भाग निकले. घटना में कुछ नक्सलियों की गोली लगने की भी जानकारी मिली है. वहीं पुलिस ने दैनिक उपयोग की सामाग्री और क्लेमोर माइंस सहित अन्य सामान जवानों ने घटना स्थल से बरामद किया.
पुलिस के मुताबिक मर्दगोटा के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. औंधी थाना प्रभारी अश्वनी राठौर और ITBP के जवान सर्चिंग के लिए निकले हुए थे. बीहड़ो के छानते जब फ़ोर्स वापस लौट रही थी, इसी दौरान जंगल में छुपे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायर शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई. नक्सली कमजोर पड़ते देख घने जंगल व पहाड़ का फायदा उठाकर गढ़चिरौली महारष्ट्र की ओर भाग गए.
पुलिस द्वारा घटनास्थल की सर्चिंग की गई. मौके पर क्लेमोर माइंस, वाकी टॉकी, फ्लैस हाइडर, नक्सली साहित्य, राशन सामान, दवाईयां और भारी मात्रा में दैनिक उपयोग के सामान बरामद किया है.