छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) के एक कांस्टेबल ने अपने सीनियर अधिकारी की 20 गोलियां मारकर हत्या कर दी. घटना सोमवार सुबह 9 बजे आईटीबीपी की 38वीं बटालियन मुख्यालय में हुई. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की
जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल सरोज कुमार यादव (32) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) देवेंद्र सिंह दहिया (59) के बीच परेड के दौरान बहस हो गई थी. यह भी बताया जा रहा है कि एएसआई ने कांस्टेबल की ड्रेस पर टिप्पणी की, जिससे गुस्से में आकर यादव ने अपनी सर्विस इंसास राइफल से गोलियां चला दीं.
20 राउंड फायरिंग, मौके पर मौत
कांस्टेबल यादव ने बैरक के बाहर एएसआई दहिया पर 20 राउंड फायरिंग की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, यादव बिहार का रहने वाला था, जबकि मृतक एएसआई हरियाणा से थे.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
बता दें, सितंबर 2023 में भी छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक जवान ने अपने साथी जवानों पर फायरिंग की थी, जिसमें दो की मौत हो गई थी. पुलिस ने कांस्टेबल सरोज यादव को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है.