scorecardresearch
 

दो मंजिला इमारत में धधकी आग, चीख-पुकार के बीच लोगों को सुरक्षित निकाला, करोड़ों का सामान खाक

जशपुर के कुनकुरी इलाके में देर रात दो मंजिला बिल्डिंग में अचानक से आग लग गई. मौके पर जशपुर जिला मुख्यालय के दो दमकल वाहन पंहुचे. इसके अलावा आसपास के जिलों के साथ सीमा से लगे ओडिशा राज्य से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई गई हैं. आग बुझाने का काम अभी जारी है.

Advertisement
X
आग बुझाने का काम जारी.
आग बुझाने का काम जारी.

छत्तीसगढ़ के जशपुर शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक से दो मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. आगजनी की इस घटना में करोड़ों का नुकसान हो गया. घटना कुनकुरी इलाके की है. खास बात यह रही कि स्थानीय विधायक रामपुकर सिंह की पहल पर पंचायत को मिली नई फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आग बुझाने में नाकाम रही.

Advertisement

जिसके बाद जशपुर जिला मुख्यालय के दो दमकल वाहन मौके पर पंहुचे और आग बुझाने का काम शुरू किया गया. इसके अलावा आसपास के जिलों के साथ सीमा से लगे ओडिशा राज्य से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई गई हैं. आग बुझाने का काम अभी जारी है.

कुनकुरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना देर रात की है. यहां एनएच 43 पर व्यापारी मुरारी लाल अग्रवाल की इलेक्ट्रॉनिक्स व फर्नीचर की दुकान है. इसकी ऊपरी मंजिल में लोग भी रहते हैं. रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे के आसपास लोगों ने यहां से धुंआ उठता देखा. जिसके बाद मात्र पंद्रह बीस मिनट में आग चारों ओर फैल गई. इस दौरान शहर की लाईट भी चली गई. गनीमत ये रही कि बिल्डिंग के अंदर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस घटना में दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया है. बगल में रघुनाथ क्लॉथ स्टोर व राजीव गर्ग का मकान व दुकान है. आग वहां तक फैल गई. जशपुर से आई दमकल विभाग की दोनों गाड़ियों ने फैलती आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है.

बहरहाल पुलिस के अधिकारी एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि वे दल बल के साथ घटनास्थल पर पंहुच चुके हैं. लगातार आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. दमकल के वाहन लगातार सभी इलाकों से पंहुच रहे हैं. आग ज्यादा है इसलिए अधिक गाड़ियों की आवश्यकता पड़ रही है.

नगर के लोगों के द्वारा भी आग बुझाने की हर सम्भव कोशिश की जा रही है. आग लगने के कारण दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया है. करोड़ों के नुकसान की बात कही जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement