छत्तीसगढ़ के कांकेर में बलात्कार की शिकार हुई लड़कियों की संख्या 11 से बढ़कर 16 हो गई है. 5 और लड़कियों का गुरुवार को मेडिकल टेस्ट होगा.
कांकेर के नरहरपुर आश्रम में 5 और लड़कियों ने अपने साथ हुए बलात्कार की आपबीती जांच आधिकारी को बताई है. सरकार मामले की जांच महिला आईपीएस अधिकारी से करा रही है. इस जांच अधिकारी ने 5 और नई लड़कियों की शिकायतें दर्ज कर मेडिकल जांच की शिफारिश की है.
दुष्कर्म की बढ़ती शिकायतों को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस सहित कई सामाजिक संगठन इस आदिवासी आश्रम का दौरा कर राज्य की बीजेपी सरकार की बखिया उधेड़ रहे हैं.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले के नरहरपुर ब्लॉक के झलियामारी गांव में प्राथमिक कक्षा की आदिवासी छात्राओं का यौन शोषण करने के मामले में पुलिस ने हॉस्टल के चौकीदार को गिरफ्तार कर था, जबकि टीचर फरार है.
पुलिस अधीक्षक राहुल भगत ने बताया था कि छात्राओं का यौन शोषण करने के मामले में पुलिस ने हॉस्टल के चौकीदार दीनाराम (23) को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस मामले का दूसरा आरोपी टीचर मन्नूराम गोटा (24) फरार है.
भगत ने बताया था कि पुलिस को क्षेत्र के महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने नरहरपुर क्षेत्र में चौकीदार और टीचर द्वारा छात्राओं का यौन शोषण करने की सूचना दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर चौकीदार दीनाराम को गिरफ्तार कर लिया, जबकि टीचर मन्नू गोटा फरार हो गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया था कि हॉस्टल में पांचवीं कक्षा तक की बच्चियों के लिए रहने की व्यवस्था है. छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों में बच्चियों की शिक्षा के लिए हॉस्टल की व्यवस्था की गई है. इन हॉस्टलों में बच्चियों की शिक्षा और आवास की पूरी सुविधाएं सरकार मुहैया कराती है. पुलिस ने बताया था कि यह मामला उस वक्त प्रकाश में आया जब एक लड़की ने मूत्र के साथ रक्त आने की शिकायत की.