छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक कश्मीरी शख्स को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस व्यक्ति ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर कुछ भारत विरोधी पोस्ट को लाइक और शेयर किया था.
पुलिस ने कहा कि तौफीक अहमद ने भिलाई से पढ़ाई की और अब नौकरी कर रहा है. तौफीक को मध्य प्रदेश के सागर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया और अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बजरंग दल के सदस्य ने की शिकायत
'द इंडियन एक्सप्रेस' में छपी खबर के अनुसार पुलिस ने बताया कि बजरंग दल के भिलाई जिला प्रमुख रतन यादव ने तौफिक के खिलाफ शिकायत की थी. जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायत में कहा गया कि कश्मीर के रहने वाले तौफीक अहमद ने फेसबुक पर भारत के खिलाफ लिखे गए पोस्ट (इंडिया गो बैक जैसे पोस्ट) को लाइक और शेयर किया है.
दुर्ग के एसपी अमरेश मिश्रा के मुताबिक इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तौफीक के खिलाफ IPC की धारा 124A (देशद्रोह ) के तहत केस दर्ज किया है.
जम्मू जाने की तैयारी में था तौफीक
पुलिस ने बताया कि तौफीक अहमद ने साल 2012 में रुंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से पढ़ाई पूरी की थी. कुछ महीने पहले ही उसने भिलाई में वीवी मोबाइल्स में काम करना शुरू किया था. गुरुवार को उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और वह तुरंत दुर्ग से जम्मू जा रही ट्रेन पकड़ने निकला. लेकिन पुलिस ने पहले ही इसका पता लगा लिया और मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से तौफीक को पकड़ लिया गया.