scorecardresearch
 

केबीसी में नाचना पड़ा मंहगा, दो अधिकारियों को मिला नोटिस

अमिताभ बच्चन का फैन कौन नहीं है लेकिन छत्तीसगढ़ में दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को अमिताभ की दीवानगी भारी पड़ गई और उन्हें नोटिस थमा दिया गया.

Advertisement
X

अमिताभ बच्चन का फैन कौन नहीं है लेकिन छत्तीसगढ़ में दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को अमिताभ की दीवानगी भारी पड़ गई और उन्हें नोटिस थमा दिया गया.

Advertisement

गौरतलब है कि 28 सितंबर को अमिताभ के शो 'कौन बनेगा करोड़पती' की शूटिंग छत्तीसगढ़ में हो रही थी. वीआईपी कैटगरी में राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव एमके राउत और संयुक्त सचिव विक्रम सिसोदिया भी अपनी पत्नियों के साथ मौजूद थे. शो के दौरान इन दोनों अधिकारियों को अमिताभ बच्चन के साथ स्टेज पर जाने और ठुमका लगाने का मौका मिला. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्‍सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है' गाने पर इन दोनों अधिकारियों ने बॉलीवुड के महानायक के साथ ठुमके लगाए. पिछले सप्ताह दोनों अधिकारियों को नोटिस भेजा गया, जिसमें उन्हें भविष्य में इस तरह का व्यवहार ना करने की चेतावनी दी गई. संयुक्त सचिव राउत के पास पंचायत और श्रम जैसे महत्वपूर्ण विभाग हैं वहीं विक्रम सिसोदिया, मुख्यमंत्री रमन सिंह के ओएसडी होने के साथ कई महत्वपूर्ण पदों पर काबिज हैं.

Advertisement

जिस एपिसोड को लेकर ये सारा मामला उठा है वो अभी प्रसारित नही हुआ है. सूत्रों के अनुसार मौजूद अधिकारियों में से ही किसी ने मुख्यमंत्री से इन दोनों अफसरो की शिकायत कर दी़, जिसके बाद इन्हे नोटिस भेजा गया है. नोटिस के बारे में पूछने पर राउत ने कहा कि वो शहर से बाहर हैं और उन्हें किसी नोटिस के बारे में जानकारी नही है. हालांकि इस पूरे मामले को इतना तूल दिए जाने पर कुछ अधिकारियों का मानना है कि जिन लोगों को सीनियर बच्चन के साथ स्टेज शेयर करने का मौका नही मिला ये उनकी हरकत हो सकती है. नाम ना बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा उन्होंने क्या गलत कर दिया. महानायक के साथ कौन नही नाचना चाहेगा.

मजेदार बात ये है कि खुद मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अमिताभ का स्वागत राजकीय सुविधाओं के साथ किया. बच्चन पहले सिंह के यहां ही ठहरे जिस पर स्थानीय मीडिया में खबरें भी आई. इसके बाद राज्य सरकार ने घोषणा की कि अमिताभ राज्य के प्रोमोशनल वीडियो में अपनी आवाज देंगे.

Advertisement
Advertisement