scorecardresearch
 

खाप का फरमान- स्कूल न जाएं बेटियां, करें गायों की रखवाली

छत्तीसगढ़ की एक खाप पंचायत ने फरमान जारी कर एक परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया है. उनकी खता थी कि उन्होंने पंचायत की नाफरमानी करते हुए अपनी बेटी को स्कूल से निकाल कर गांव की गायों की देखभाल में नहीं लगाया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

छत्तीसगढ़ की एक खाप पंचायत ने फरमान जारी कर एक परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया है. उनकी खता थी कि उन्होंने पंचायत की नाफरमानी करते हुए अपनी बेटी को स्कूल से निकालकर गांव की गायों की देखभाल में नहीं लगाया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक ये घटना तब सामने आई जब कथित तौर पर छत्तीसगढ़ में महासमुंद जिले के तोंगापानी गांव के निवासी पीड़ित पिता उदयराम राउत ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. उदयराम ने खाप के 'शत्रुतापूर्ण' रवैये को देखते हुए सुरक्षा की मांग की थी.

'सेल्फी विद डॉटर' में बिजी था देश
ये घटना तब की है जब बेटी बचाओ अभियान के तहत गौरवान्वित पिता अपनी बेटियों के साथ सेल्फी विद डॉटर में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे थे. कोमाखन पुलिस स्टेशन इंचार्ज एसएल सिदर ने कहा कि 'हमने शिकायत दर्ज कर ली है. इस मामले की जांच के बाद ज़रूरी कदम उठाए जाएंगे.'

Advertisement
Advertisement