छत्तीसगढ़ की एक खाप पंचायत ने फरमान जारी कर एक परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया है. उनकी खता थी कि उन्होंने पंचायत की नाफरमानी करते हुए अपनी बेटी को स्कूल से निकालकर गांव की गायों की देखभाल में नहीं लगाया.
पुलिस के मुताबिक ये घटना तब सामने आई जब कथित तौर पर छत्तीसगढ़ में महासमुंद जिले के तोंगापानी गांव के निवासी पीड़ित पिता उदयराम राउत ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. उदयराम ने खाप के 'शत्रुतापूर्ण' रवैये को देखते हुए सुरक्षा की मांग की थी.
'सेल्फी विद डॉटर' में बिजी था देश
ये घटना तब की है जब बेटी बचाओ अभियान के तहत गौरवान्वित पिता अपनी बेटियों के साथ सेल्फी विद डॉटर में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे थे. कोमाखन पुलिस स्टेशन इंचार्ज एसएल सिदर ने कहा कि 'हमने शिकायत दर्ज कर ली है. इस मामले की जांच के बाद ज़रूरी कदम उठाए जाएंगे.'