छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक महिला और उसके दो नवजात शिशुओं की अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस में ही मौत हो गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. हालांकि, मृतक के पति ने आरोप लगाया कि दोनों की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: बेटों ने शराब के लिए दिव्यांग पिता से मांगे पैसे, न देने पर पीट-पीटकर की हत्या, गिरफ्तार
वहीं, मामले में कोरबा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएम एंड एचओ) डॉ. एसएन केसरी ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कांति राठिया ने सोमवार को करतला विकासखंड के अंतर्गत जोगीपाली गांव में अपने घर पर जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. बच्चों का जन्म समय से पहले यानि कि 7वें महीने में हो गया था. जिसकी वजह से शिशु कमजोर थे.
महिला और नवजात शिशुओं को पहले करतला स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. डॉ. केसरी ने बताया कि उनके स्वास्थ्य की जांच के बाद उन्हें कोरबा के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाते समय तीनों की मौत हो गई. उनकी मौत का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ तक पहुंची महाराष्ट्र के बिटकॉइन मामले की आंच, ED की टीम ने रायपुर में की जांच
कोरबा, करतला से करीब 38 किलोमीटर दूर है. मामले में कोरबा के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पुलिस चौकी के प्रभारी दाउद कुजूर ने कहा कि पुलिस मृतक महिला के परिजनों के बयान दर्ज कर रही है और आगे की जांच जारी है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.