छत्तीसगढ़ के कोरबा में कलेक्टर कार्यालय परिसर के वीवीएम और वीवीपेट वेयर हाउस की सुरक्षा में तैनात पुलिस कांस्टेबल का शव मिलने से हड़कंप मच गया. कांस्टेबल की मौत सीने में गोली लगने से हुई है. यह आत्महत्या है या हत्या उसकी जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 28 साल का कांस्टेबल ललित सोनवानी पुलिस लाइन में पोस्टेड था.
पिछले कुछ समय से वह कलेक्टर कार्यालय परिसर के वीवीएम और वीवी पेट वेयर हाउस में ड्यूटी कर रहा था. सोमवार को भी वह दोपहर 02 बजे से रात 08 की शिफ्ट में वेयर हाउस में ड्यूटी पर था. दोपहर 02 बजे ललित सोनवानी ड्यूटी पर पहुंचा था. रात 08 बजे जब आरपीएफ का कांस्टेबल ललित सोनवानी की जगह ड्यूटी के लिए वेयर हाउस पहुंचा तो देखा कि ललित सोनवानी गार्ड रूम में मृत हालत में पड़ा हुआ है.
उसने तत्काल इस बात की सूचना अपने अधिकारी को दी. इसके बाद आरपीएफ ने घटना की जानकारी पुलिस लाइन के प्रभारी आरआई अनथराम पैकरा को दी. पैकरा मौके पर पहुंचे और उन्होंने क्षेत्रीय पुलिस थाना सिविल लाइन को घटना से अवगत कराया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कम्प मच गया. बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.
जिला पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण भी मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना जांजगीर चाम्पा जिले के निवासी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. गार्ड रूम को पुलिस ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है. शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम मृतक के परिजनों के कोरबा आने के बाद मंगलवार को किया जाएगा. पुलिस ने फिलहाल घटना के सम्बंध में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया हैय जांच के बाद पूरी जानकारी देने की बात कही गई है.
मृत कांस्टेबल ललित सोनवानी का मौसेरा भाई सत्यनारायण कुर्रे कलेक्टर कार्यालय में चौकीदार है. उसने बताया कि उसके मौसा ने फोन पर उसे जानकारी दी कि ललित सोनवानी को गोली लग गई है. वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि ललित के सीने में गोली लगी है और उसकी मौत ही चुकी है.
(कोरबा से जीएल शुक्ला की रिपोर्ट)