छत्तीसगढ़ के गरियाबंद (Chhattisgarh Gariaband) जिले के एक खेत में एक मादा तेंदुआ (female leopard) मृत पाई गई. एक वन अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. शिकार की आशंका से इनकार करते हुए वन अधिकारी ने कहा कि शव परीक्षण से पता चला है कि तेंदुआ की मौत लीवर सिरोसिस के कारण हुई है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 90 किलोमीटर दूर गरियाबंद कस्बे से कुछ किलोमीटर की दूरी पर सोमवार को करीब ढाई साल के तेंदुए का शव मिला.
एजेंसी के अनुसार, वन अधिकारी ने कहा कि तेंदुए के मुंह और नाक पर खून के धब्बे पाए गए. शुरुआत में अनुमान लगाया जा रहा था कि मादा तेंदुआ ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया होगा, लेकिन शव परीक्षण से पता चला कि उसकी मौत लीवर सिरोसिस के कारण हुई थी. बता दें कि लीवर सिरोसिस (liver cirrhosis) एक बीमारी है, जिसमें लीवर डैमेज हो जाता है.
क्षेत्र में देखा गया एक मादा तेंदुआ और उसका शावक
वन अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में क्षेत्र में एक मादा तेंदुआ और उसका शावक देखा गया है. उन्होंने कहा कि तेंदुओं की आवाजाही पर नजर रखने के लिए लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. इसके लिए क्षेत्र में वन कर्मियों की तीन टीमों को तैनात किया गया है. बता दें कि पिछले महीने राज्य के बिलासपुर जिले में भी एक तेंदुए की मौत हो गई थी. इसके बाद शिकार किए जाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था.