scorecardresearch
 

लोन नहीं चुकाने पर BJP की पूर्व मंत्री के बंगले पर बैंक का कब्जा

यह संपत्ति पुरैना इलाके में स्थित बांग्ला HIG 83 है. बैंक के मुताबिक पूर्व मंत्री रेणुका सिंह ने रायपुर की VIP रोड पर 4032 फुट प्‍लॉट पर मकान बनाने के लिए बैंक से 20 लाख रुपये का कर्ज लिया था, लेकिन समय पर किश्त की अदायगी नहीं की.

Advertisement
X
 पूर्व महिला बाल विकास मंत्री रेणुका सिंह
पूर्व महिला बाल विकास मंत्री रेणुका सिंह

Advertisement

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की नेता और पूर्व महिला बाल विकास मंत्री रेणुका सिंह के रायपुर स्थित बंगले को आंध्रा बैंक ने अपने कब्जे में ले लिया है. रेणुका सिंह पर 13 लाख 86 हजार 638 रुपये आंध्रा बैंक का लोन बकाया था. आंध्रा बैंक की रायपुर शाखा से जारी कब्जा नोटिस में लोन लेने वाले शख्‍स के तौर पर रेणुका सिंह और उनके पुत्र यशवंत सिंह का नाम दर्ज है. बैंक ने बाकायदा इश्तेहार जारी कर कब्ज़ा नोटिस की सूचना जारी की है.

यह संपत्ति पुरैना इलाके में स्थित बांग्ला HIG 83 है. बैंक के मुताबिक पूर्व मंत्री रेणुका सिंह ने रायपुर की VIP रोड पर 4032 फुट प्‍लॉट पर मकान बनाने के लिए बैंक से 20 लाख रुपये का कर्ज लिया था, लेकिन समय पर किश्त की अदायगी नहीं की.

Advertisement

बैंक ने रेणुका सिंह को कर्ज की अदायगी के लिए 22 दिसंबर 2017 तक का वक्त दिया था. निर्धारित तिथि पर बकाया भुगतान नहीं होने की वजह से बैंक ने उनके बंगले को अपने कब्जे में ले लिया. बैंक की ओर से जारी इश्तेहार में पूर्व मंत्री को चेतावनी दी गयी है कि बैंक की जब्‍त संपत्ति के सन्दर्भ में कोई व्यवहार ना करे. उधर बैंक की कार्रवाई से तिलमिलाई रेणुका सिंह का दावा है कि वे आठ लाख की रकम जमा कर चुकी हैं. हालांकि कुछ वजह से शेष नहीं जमा हो पाई. उनके मुताबिक वो लोन चुकाना चाहती हैं, लेकिन इस तरह से इश्तेहार जारी कर बैंक ने उन्हें अपमानित किया है.

पूर्व मंत्री रेणुका सिंह अंबिकापुर डिवीजन में बीजेपी की कद्दावर महिला नेता के रूप में जानी पहचानी जाती हैं. वे दो बार प्रेम नगर विधान सभा सीट से बीजेपी की विधायक रह चुकी हैं. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने दूसरे कार्यकाल में उन्हें महिला और बाल विकास मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी थी. हालांकि वर्ष 2013 के विधान सभा चुनाव में वे प्रेम नगर विधान सभा सीट से कांग्रेसी उम्मीदवार से 18 हजार मतों से हार गयी थी.

फिलहाल बैंक के इश्तेहार जारी होने के बाद रेणुका सिंह के लोन की अदायगी और उनके बंगले में बैंक के कब्जे को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म है. यह पहला मौका है जब बीजेपी के किसी कद्दावर नेता को बैंक ने कर्ज की अदायगी को लेकर आइना दिखाया है. दरअसल नीरव मोदी बैंक घोटाले के बाद तमाम बैंक कर्ज की अदायगी को लेकर सख्त हो गए हैं. माना जा रहा है कि इसी कड़ी में पूर्व मंत्री रेणुका सिंह के कर्ज का मामला भी सुर्ख़ियों में आ गया.  

Advertisement
Advertisement