scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ के CM रमन सिंह बोले, 'लोकल लीडरशिप की अनदेखी से हारे हम'

दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद बीजेपी के कद्दावर मुख्यमंत्रियों में से एक रमन सिंह ने पार्टी नेतृत्व के फैसलों पर सवाल उठाए हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने अंग्रेजी अखबार 'द इकोनॉमिक टाइम्स' से कहा कि दिल्ली के क्षेत्रीय नेतृत्व की अनदेखी की वजह से पार्टी का यह हाल हुआ.

Advertisement
X
CM Raman Singh
CM Raman Singh

दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद बीजेपी के कद्दावर मुख्यमंत्रियों में से एक रमन सिंह ने पार्टी नेतृत्व के फैसलों पर सवाल उठाए हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने अंग्रेजी अखबार 'द इकोनॉमिक टाइम्स' से कहा कि दिल्ली के क्षेत्रीय नेतृत्व की अनदेखी की वजह से पार्टी का यह हाल हुआ.

Advertisement

उन्होंने कहा कि चुनाव में क्षेत्रीय मुद्दों का अहम रोल रहा होगा, लेकिन अहम वजह यह थी कि दिल्ली प्रदेश के नेतृत्व को आगे नहीं बढ़ाया गया. उन्होंने कहा, 'दिल्ली में खराब प्रदर्शन का यह सबसे बड़ा कारण है, लेकिन इसके अलावा भी कई वजहें हैं. चुनाव में स्थानीय मसलों को उठाया जा सकता था.'

याद रहे कि मतदान से करीब 25 दिन पहले पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई और 48 घंटे के अंदर ही उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बना दिया. 10 फरवरी को जब दिल्ली चुनाव के नतीजे आए तो बीजेपी सिर्फ तीन सीटों पर सिमट गई और किरण बेदी खुद कृष्णानगर से चुनाव हार गईं.

राष्ट्रीय राजनीति पर दिल्ली चुनाव नतीजों के असर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इससे राष्ट्रीय राजनीति पर कोई असर पड़ेगा क्योंकि AAP दिल्ली तक ही सीमित है और देश के अन्य हिस्सों में उन्हें जनाधार बनाने के लिए काफी कुछ करना होगा.'

Advertisement
Advertisement