scorecardresearch
 

लव अफेयर में की गई थी मां-बेटी और मासूम बेटे की हत्या... खेत में मिले थे कंकाल, सन्न कर देगी ये कहानी!

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में तीन नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. जांच में पता चला कि यह नरकंकाल मां, बेटी और बेटे के हैं, जिनकी हत्या प्रेम प्रसंग से जुड़ी रंजिश के चलते झारखंड के रहने वाले मुख्तार अंसारी ने की है. इस वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
X
घटना की जांच करने पहुंची पुलिस.
घटना की जांच करने पहुंची पुलिस.

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के दहेजवार गांव में शुक्रवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. यहां खेत में तीन नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस जांच में पता चला कि यह नरकंकाल कुसमी के वार्ड क्रमांक 1 में रहने वाली महिला, उनकी 17 वर्षीय बेटी और 5 साल के बेटे के हैं. तीनों की हत्या झारखंड के ग्राम बरगढ़ निवासी मुख्तार अंसारी ने की थी.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, मुख्तार के छोटे भाई का कुसमी की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग लड़की से अफेयर था. मुख्तार को लगता था कि इसी वजह से उसका छोटा भाई घर पर पैसे नहीं भेज रहा है, जिससे उसके बीमार पिता का इलाज नहीं हो पा रहा है. इसी बात को लेकर रंजिश के चलते मुख्तार ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें: लव अफेयर में खूनी संघर्ष... सोते समय 3 महिलाओं सहित पांच की हत्या, एक महिला और बच्चों को बनाया बंधक

मुख्तार ने 27 सितंबर को अपने छोटे भाई की नाबालिग प्रेमिका, उसकी मां और मासूम भाई को बहाने से कुसमी बाजार से अपने साथ दहेजवार गांव में सुनसान झोपड़ी में ले गया. रात में जब तीनों सो रहे थे तो मुख्तार ने कुल्हाड़ी से बेरहमी से उनकी हत्या कर दी और शवों को पास के खेत में बहते पानी में फेंक दिया.

Advertisement

पुलिस को नरकंकाल मिलने के बाद इलाके में गुमशुदगी की रिपोर्ट की जांच शुरू की गई. कपड़ों और अन्य चीजों से परिजनों ने पहचान की. मोबाइल डिटेल के आधार पर मुख्तार अंसारी को पुलिस ने हिरासत में लिया. बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक वैभव ने बताया कि 27 सितंबर से तीनों लापता थे. पुलिस ने मोबाइल डिटेल्स और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच जारी है. इस घटना से दहेजवार और आसपास के गांवों में दहशत और आक्रोश का माहौल है.

Live TV

Advertisement
Advertisement