scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली आईईडी ब्लास्ट, एक ग्रामीण की मौत, एक घायल

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली हिंसा में एक निर्दोष ग्रामीण की जान चली गई. नक्सलियों के लगाए गए एक प्रेशर इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के विस्फोट में युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना उस वक्त हुई जब दो युवक जंगल में झाड़ू बनाने के लिए लकड़ियां इकट्ठा करने गए थे. इसी दौरान एक युवक का पैर प्रेशर इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस पर पड़ गया जिससे उसकी मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शुक्रवार को एक बार फिर नक्सली हिंसा ने एक निर्दोष ग्रामीण की जान ले ली. नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के विस्फोट में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना दोपहर के समय जड्डा और मार्कुड़ गांवों के बीच एक कच्चे रास्ते पर हुई, जब दोनों युवक जंगल में झाड़ू बनाने के लिए लकड़ियां इकट्ठा करने गए थे. 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कनागांव गांव के निवासी 25 राजेश उइके और रामलाल कोर्राम जंगल में लकड़ी बीनने गए थे. उसी दौरान वो जमीन में छिपे एक प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गए. इस विस्फोट में राजेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामलाल को गंभीर चोटें आईं और उन्हें नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस का कहना है कि बस्तर क्षेत्र में इस प्रकार के आईईडी विस्फोटों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इस साल अब तक सुरक्षा बलों द्वारा नारायणपुर में 15 से अधिक आईईडी बरामद किए गए हैं. यह घटनाएं नक्सलियों की बौखलाहट और उनकी जनविरोधी मानसिकता को दर्शाती हैं, जिसमें आम आदिवासियों को भी निशाना बनाया जा रहा है.

Advertisement

इससे पहले जनवरी में कुरुषनार गांव में हुए एक ऐसे ही आईईडी धमाके में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हुए थे. वहीं, 30 मार्च को पड़ोसी जिले बीजापुर में भी एक 40 साल के आदिवासी महिला की ऐसे ही विस्फोट में जान चली गई थी. नक्सली अक्सर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए सड़कों, पगडंडियों और जंगलों में इस तरह के विस्फोटक लगाते हैं. लेकिन कई बार इनकी चपेट में आम नागरिक और मवेशी भी आ जाते हैं.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement