scorecardresearch
 

नशे में घर पहुंचा और कुल्हाड़ी लेकर मां और नवजात बेटे को मार डाला, पत्नी को किया घायल

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक व्यक्ति ने नशे में अपनी मां और दो महीने के बेटे की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. वहीं हमले में आरोपी की पत्नी घायल हो गई. पुलिस का कहना है कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X
कुल्हाड़ी से मां और नवजात बेटे को मार डाला. (Representational image)
कुल्हाड़ी से मां और नवजात बेटे को मार डाला. (Representational image)

छत्तीसगढ़ के बालोद में एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी मां और दो महीने के बेटे की हत्या कर दी. वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल है. एसएचओ शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि एक स्थानीय व्यक्ति ने घटना की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

प्रारंभिक जांच के अनुसार, पुरूर थाना क्षेत्र के उसरवारा गांव के रहने वाले भवानी निषाद ने एक सप्ताह पहले एक ग्रामीण का एटीएम चुरा लिया था. उसने एटीएम से 40 हजार रुपये निकाल लिए थे. इसके बाद जब ग्रामीणों को इस बारे में पता चला तो एटीएम चोरी कर पैसे चुराने का आरोप भवानी निषाद पर लगा. इसके बाद यह बात उसके घर में भी सभी को पता चल गई.

शनिवार को आरोपी भवानी निषाद नशे की हालत में अपने घर पहुंचा और अपनी पत्नी से इसी मामले को लेकर बहस करने लगा. इसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी, मां और बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. आरोपी ने कहा कि वह पूरे परिवार को खत्म कर देगा और खुद को भी मार डालेगा.

हमले में पत्नी घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती 

Advertisement

हमले में मां 50 वर्षीय शांति निषाद और बेटे वैभव ने दम तोड़ दिया, जबकि आरोपी की पत्नी 26 वर्षीय जागेश्वरी गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे धमतरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के समय आरोपी के पिता घर में नहीं थे.

घटना के बारे में पता चलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (PTI)

Live TV

Advertisement
Advertisement