scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का फिर कोहराम, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट की हत्या

छत्तीसगढ़ में लाल आतंक का कहर जारी है. शनिवार को गरियाबंद जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक अधिकारी शहीद हो गया. इसके अलावा 3 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Advertisement
X
Maoists
Maoists

छत्तीसगढ़ में लाल आतंक का कहर जारी है. शनिवार को गरियाबंद जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक अधिकारी शहीद हो गया. इसके अलावा 3 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मिली सूचना के अनुसार, शनिवार रात 10 बजे तक भी सीआरपीएफ की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी थी.

Advertisement

बल के असिस्‍टेंट कमांडेंट एस के दास यहां से 150 किलोमीटर दूर गरियाबंद के जंगलों में एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रहे थे, जहां सुरक्षाकर्मियों की दोपहर बाद तीन बजे हथियारों से लैस नक्सलियों से मुठभेड़ हुई.

सूत्रों ने बताया कि एस के दास के पेट में गोलियां लगीं, जिस कारण उन्होंने दम तोड़ दिया. वह क्षेत्र में एक विशेष नक्सल विरोधी अभियान के लिए 211 बटालियन के सीआरपीएफ के सैनिकों के एक दल का नेतृत्व कर रहे थे.

बता दें कि नक्सलियों ने 25 मई को राज्य के बस्तर जिले के दरभा घाटी क्षेत्र में छिपकर कांग्रेसी नेताओं के काफिले पर हमला किया था. इस हमले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल और प्रमुख पार्टी नेता महेंद्र कर्मा सहित 27 लोगों की मौत हो गई थी.

जारी है मुठभेड़
छत्तीसगढ़ के सिहावा नगरी क्षेत्र के खल्लारी में शनिवार को नक्सलियों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बीच मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ का एक सहायक कमांडेंट एस के दास शहीद हो गया. ये मुठभेड़ दोपहर एक बजे से जारी है जिसमें नक्सलियों की बड़ी संख्या को देखते हुए धमतरी से अतिरिक्त बल रवाना किया गया है.

सिहावा क्षेत्र में नक्सलियों की आमद पहले से थी और इस बात की सूचना सिहावा पुलिस को भी थी. बताया जाता है कि नक्सलियों के साथी अजय उर्फ सोनू और कमला उर्फ विद्या को पिछले दिनों पुलिस ने मार गिराया था वे दोनों पति पत्नी हथियार और 100 नग कारतूस लेकर फरार थे. इसी मौत का बदला लेने के लिए नक्सलियों ने शनिवार को सीआरपीएफ जवानों पर हमला बोला है.

Advertisement

नक्सली खल्लारी के जंगलों में पहले से घात लगाए बैठे थे जैसे ही सीआरपीएफ के जवान वहां से निकले नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सीआरपीएफ ने भी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक सहायक कमांडेंट शहीद हो गए. उनके शव को नगरी अस्पताल लाया गया.

बताया जाता है कि खल्लारी के जंगलों में नक्सली सक्रिय हैं और इसी गांव में नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था जिसमें कई ग्रामीण मारे गए थे.

Advertisement
Advertisement