छत्तीसगढ़ में पुलिस पर माओवादी हमले का एक और मामला सामने आया है. राज्य के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 4 स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स (एसपीओ) को अगवा कर उनकी हत्या कर दी. सोमवार शाम इनका अपहरण कर लिया गया था. बाद में जिले के कुतरू पुलिस थाना क्षेत्र में गुडमा गांव के पास इनका शव पाया गया.
गाड़ियों की ली थी तलाशी
सूचना के मुताबिक 13 जुलाई को नक्सलियों ने कुतरू से बीजापुर जाने वाली बसों और अन्य गाड़ियों को रोककर तलाशी ली थी. इन चारों जवानों का इसी दौरान नक्सलियों द्वारा अपहरण कर लिया गया.
रास्ते से किया अपहरण
दो जवान बस में सफर कर रहे थे जबकि दो जवान मोटरसाइकिल से बीजापुर से कुतरू जा रहे थे. साकनापल्ली गांव के पास नक्सली तलाशी ले रहे थे और इन चारों की पहचान होने के बाद इनका अपहरण कर अपने साथ ले गए. नक्सलियों द्वारा एक और जवान के अपहरण की सूचना थी लेकिन वह सुरक्षित बताया जा रहा है.
गांव के पास लगाई थी जनअदालत
चारों जवानों की पहचान जयदेव यादव, मंगल सोढी, राजू टेला और रामा माज्जी के रूप में हुई है. इन चारों की नियुक्ति राज्य पुलिस द्वारा सहायक पुलिसकर्मियों के रूप में हुई थी. वे आस-पास के पुलिस थानों से जुड़े हुए थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नक्सलियों ने इनके अपहरण के बाद गांव के पास जनअदालत लगाई और उसके बाद इनकी हत्या कर दी.
संवेदनशील इलाका है कुतरू
क्षेत्र में नक्सलियों की सक्रियता के खिलाफ पुलिस अभियान तेज होने के बाद हमलों में भी तेजी आई है. बीजापुर का कुतरू क्षेत्र नक्सलियों का गढ माना जाता है. पिछले साल लोकसभा चुनावों के दौरान नक्सलियों ने एक पैट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर 6 लोगों की हत्या कर दी थी.