scorecardresearch
 

नक्सलियों ने फिर DM को लेटर लिख सलवा जुडूम नेताओं को जारी किया मौत का फरमान

बस्तर में नक्सलियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. 25 मई को दरभा घाटी में नक्सलियों द्वारा हमला कर कांग्रेस के नेताओं सहित 30 लोगों की निर्मम हत्या कर गई थी. अभी यह मामला शांत नहीं हुआ है कि फिर से नक्सलियों ने सुकमा कलेक्टर के नाम पत्र जारी कर सलव जुडूम के नेताओं को जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने सलवा जुडूम नेताओं और पुलिस के मददगारों का नाम भी नक्सलियों ने पत्र में उल्लेख किया है.

Advertisement
X
नक्सलियों का DM को लेटर
नक्सलियों का DM को लेटर

Advertisement

बस्तर में नक्सलियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. 25 मई को दरभा घाटी में नक्सलियों द्वारा हमला कर कांग्रेस के नेताओं सहित 30 लोगों की निर्मम हत्या कर गई थी. अभी यह मामला शांत नहीं हुआ है कि फिर से नक्सलियों ने सुकमा कलेक्टर के नाम पत्र जारी कर सलव जुडूम के नेताओं को जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने सलवा जुडूम नेताओं और पुलिस के मददगारों का नाम भी नक्सलियों ने पत्र में उल्लेख किया है.

इस बीच नक्सली हमलों को लेकर आज तक को अहम जानकारी हाथ लगी है. उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर सारंडा के जंगल में नक्सलियों की बैठक हुई थी. इस बैठक में तय हुआ कि अब नक्सली ऑपरेशन मार्च शुरू करेंगे. मार्च का मतलब है ब्लॉक कार्यालयों और जिला मुख्यालयों पर कब्जा करना. लेकिन, नक्सलियों की साजिश इससे भी बड़ी है.

Advertisement

सूत्रों से आज तक को मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने एक हिटलिस्ट तैयार की है, जिसमें कई केंद्रीय मंत्रियों, कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों और बीजेपी के तीन टॉप लीडरों के साथ पांच राज्यपालों का नाम शामिल है. नक्सलियों ने सुकमा में खेले गए खूनी खेल का जश्न मनाने का भी ऐलान किया है. सूत्रों के मुताबिक बस्तर में नक्सिलयों ने बोकरा-भात यानी बड़ी दावत का आयोजन किया है.
नक्सलियों के दरभा डिविजनल कमेटी ने बस्तर में तैनात सीआरपीएफ को हटाने की मांग की है और उनके विरूद्ध चल रहे ऑपरेशन ग्रीनहंट को बंद करने को कहा है. इसी तरह राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास यात्रा और कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को बंद करने की चेतावनी दी है.

नक्सलियों के जेल में बंद साथियों को भी रिहा करने की मांग दरभा कमेटी ने पत्र में किया है. पत्र में नक्सलियों ने सलवा जुडूम नेता राम भगत कुशवाहा, सोयम मुका, बोडु रामा, पी विजय, कोर्रसा संतु, राजेन्द्र वर्मा, जोगा, बलवंत, दुब्बा होड़ा का आमता मांझी, पदामनंदा, रामेश्वर तापडिय़ा, मनोज यादव, विनोद तिवारी, उमेश सिंह, पुलिस के मददगार दीपक चौहान, ठेकेदार अली, प्रमोद राठौर पर गंभीर आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी है.

पढ़ें संबंधित खबरें-
इंटेलिजेंस रिपोर्ट, दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में टारगेट किलिंग की तैयारी में माओवादी
क्या आप गए हैं किसी नक्सली इलाके में?
नक्सली हमले के बारे में पहले से जानते थे रमन सिंहः कांग्रेस
नक्सली हमलाः आज BJP के आला नेताओं का दौरा, बस्तर SP सस्पेंड, IG का ट्रांसफर
बिहार-झारखंड में सक्रिय दो माओवादी गिरफ्तार 
गोली चलानी है, तो गोली चलाओ, बात मत करो 
बस्तर के शेर को तड़पा-तड़पा कर मारा, कर्मा को मारी गई थी 65 गोलियां
लाल क्रांति के आगे ठंडा पड़ा सरकार का खून

Advertisement
Advertisement