छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पोर्न मूवी देखने के आदी 14 साल के नाबालिग ने 5 साल की बच्ची की हत्या कर दी. आरोपी ने पहले पोर्न वीडियो देखा. इसके बाद वह बच्ची को चॉकलेट खिलाने के बहाने छत पर ले गया. घटना के दौरान जब बच्ची चिल्लाई तो आरोपी ने उसे ईंट और डंडे से मारा.
नाबालिग आरोपी अपने माता-पिता के फोन पर पोर्न वीडियो (porn video) देखता था. अपने बयान में नाबालिग ने कहा कि वह काफी समय से बच्ची पर नजर रख रहा था. वह वो सबकुछ करना चाहता था, जो उसने वीडियो में देखा था.
जानकारी के अनुसार, यह मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है. यहां 5 साल की बच्ची की लाश निर्माणाधीन मकान की छत पर मिली थी. पुलिस ने बताया कि बच्ची के साथ यौन शोषण की कोशिश की गई थी. इस दुष्कृत्य की कोशिश करने वाला आरोपी एक नाबालिग है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Gangrape: 3 लड़कियों को अगवा कर 18 लड़कों ने किया गैंगरेप, नाबालिगों की आपबीती सुन दहल उठे लोग
महज 14 साल की उम्र के इस नाबालिग को मोबाइल में पॉर्न वीडियो देखने की आदत लग गई थी. उसने बच्ची के साथ दुष्कृत्य करने की कोशिश की. विरोध करने पर बच्ची को लकड़ी से इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की है.
बिलासपुर पुलिस का कहना है कि बच्ची की लाश इलाके की एक बिल्डिंग की छत पर मिली थी. इसी बिल्डिंग में कोनी क्षेत्र के मजदूर काम करते हैं और वे परिवार सहित रहते हैं. इन्हीं मजदूरों में से एक मजदूर की बेटी की हत्या हुई है.
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुला लिया था. घटनास्थल की जांच करने के लिए फोरेंसिक टीम के अलावा डॉग स्क्वॉड कभी पुलिस ने बुलाया और महज 5 घंटे के भीतर आरोपी को ढूंढ निकाला गया.
क्या बोले बच्ची के परिजन?
सोमवार शाम बच्ची चॉकलेट लेने घर से निकली थी, लेकिन फिर वह वापस नहीं आई. इसके बाद उसकी मां का रो-रोकर हाल बुरा था. हर जगह तलाश की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चला. मंगलवार सुबह बच्ची मृत हालत में मिली.
एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि CCTV फुटेज खंगाले गए, करीब 50 से अधिक संदेहियों और दुकानदारों से पूछताछ की गई. इस दौरान 14 साल के लड़के के बारे में जानकारी मिली. वह भी उसी कॉलोनी में रहता है. पुलिस ने लड़के की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है. उसने पूछताछ में पुलिस को सारी बात बता दी है. उसने बताया कि वह काफी दिनों से बच्ची पर नजर रखे था.
मां-बाप के फोन पर देखा था पॉर्न वीडियो..!
पुलिस का कहना है कि नाबालिग आरोपी अपने मां-बाप के फोन पर पॉर्न वीडियो देखा करता था. उसने अपने बयान में बताया कि बच्ची पर उसकी नजर काफी समय से थी. वो वह सब करना चाहता था, जो उसने वीडियो में देखा था. नाबालिग बच्चा इंटरनेट के संपर्क में कैसे आया और मां-बाप के मोबाइल का इस्तेमाल उसने आखिरकार पॉर्न वीडियो देखने के लिए क्यों किया? इस उम्र में बच्चे इन वेबसाइट तक कैसे पहुंच जाते हैं? बिलासपुर पुलिस ने इस मुद्दे को लेकर आम लोगों से सजग रहने की अपील की है.