छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने तीन आरोपियों को बंधक बना लिया है. जिले के पखांजूर थाना अंतर्गत ग्राम नूरझाड़ में छह लोगों ने मां और बेटी के साथ रेप किया.
पुलिस से घटना की शिकायत पखवाड़े भर बाद 24 मई को की गई. इस मामले में पुलिस ने अब तक किसी के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया है. उधर, ग्रामीणों ने तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें बंधक बना लिया है, जबकि अन्य तीन फरार हैं.
इस घटना की जानकारी सामने आते ही पूरे अंचल में सनसनी फैल गई है. पुलिस के अनुसार, गांव नूरझाड़ में नौ मई की रात एक महिला तथा उसकी 13 वर्षीय बेटी खेत में फसल की रखवाली करने गई थी. रात 12 बजे छह लोग खेत में पहुंचे और डरा-धमका कर उनके साथ दुष्कर्म किया. सभी आरोपियों ने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे. चेहरे ढंके होने के बावजूद बालिका ने एक व्यक्ति को पहचान लिया.
आरोपियों की जान से मारने की धमकी के कारण मां-बेटी कुछ दिन तक चुप रहे. नौ दिन बाद महिला ने हिम्मत जुटाकर 20 मई को घटना की जानकारी अपने पति को दी. महिला के पति ने घटना की जानकारी ग्राम प्रमुखों की दी. इसके बाद 20 मई को ही ग्राम में बैठक आयोजित की गई.
बच्ची ने बताया कि गांव का ही मनीराम वारदात में शामिल था, लेकिन वह फरार था. ग्राम प्रमुखों ने 24 मई को फिर बैठक बुलाई. इसमें मनीराम भी शामिल हुआ. उसने दुष्कर्म की घटना में शामिल होना स्वीकार कर लिया. उसकी सूचना पर दो युवक पिंकू विश्वास तथा राजू विश्वास को भी ग्रामीणों ने पकड़ लिया.
तीनों आरोपी खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों के कब्जे में ही थे. उधर, दोपहर बाद महिला का पति तथा गांव का सरपंच मामले की शिकायत करने पखांजूर थाने पहुंचे. एएसआई दिलीप मंडावी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
घर में घुसकर विवाहिता से रेप
उधर एक अन्य मामले में छत्तीसगढ़ के ही बालोद जिले में घर में घुसकर विवाहिता के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. जिले के ग्राम बोरतरा के ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने आरोपी अघन सिंह (26) के खिलाफ धारा 376, 450 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया है.
पीड़ित महिला को चिकित्सकीय जांच के लिए बालोद चिकत्सालय भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार रात की है. ग्राम बोरतरा के अघन ने गांव की ही महिला के घर में घुसकर डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. ग्रामीणों ने इसकी भनक लगते ही युवक को मौके पर ही धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया.