scorecardresearch
 

मां की डांट से नाराज छात्रा ने की खुदकुशी

संगीता सुबह स्कूल टाइम में अपने घर के बाहर खेल रही थी. जब उसकी मां ने उसे डाटा और स्कूल जाने के लिए कहा. संगीता ने अपनी मां को बताया की स्कूल में शिक्षकों की हड़ताल चल रही है जिसके चलते पढ़ाई नहीं हो रही है.

Advertisement
X
मां की डांट से नाराज छात्रा ने की खुदकुशी
मां की डांट से नाराज छात्रा ने की खुदकुशी

Advertisement

मां की डांट बेटी को इस कदर नागवार गुजरी कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दिल दहला देने वाली ये घटना छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के बासीखाई गांव की है. पुलिस के मुताबिक मृतक लड़की का नाम संगीता कुमार है. जो कक्षा पांचवी की छात्रा थी.

संगीता सुबह स्कूल टाइम में अपने घर के बाहर खेल रही थी. जब उसकी मां ने उसे डांटा और स्कूल जाने के लिए कहा. संगीता ने अपनी मां को बताया की स्कूल में शिक्षकों की हड़ताल चल रही है जिसके चलते पढ़ाई नहीं हो रही है. जिसके बाद संगीता की मां ने उसे फिर फटकार लगाई और स्कूल जाने को कहा. उस वक्त तो संगीता जैसे-तैसे मां की डांट सुनकर स्कूल चली गई.

लेकिन हड़ताल के चलते स्कूल में शिक्षक ना होने की वजह से जल्दी ही घर लौट आई. लेकिन वो अपनी मां के डाटने से इस कदर नाराज थी कि उसने गुस्से में आकर घर का दरवाजा बंद किया, फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.  मां उस वक्त घर पर नहीं थी, जब मां घर लौटी तो बेटी को फांसी पर झूलता हुआ पाया.

Advertisement

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. घटना केरेगांव थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. पुलिस इस पूरे मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है. इधर इस घटना के बाद संगीता की मां की हालत बेहद खराब है. उसने सोचा भी नहीं था कि एक डांट के बाद उसकी बेटी हमेशा-हमेशा के लिए दुनिया से विदा हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement