झारखंड के कोडरमा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी दूसरी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ करने में जुटी है.
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी गलत संगति में रहती थी. उसके किसी के साथ अवैध संबंध भी थे. साथ ही किसी न किसी बात पर परेशान करती थी. इसके चलते उसने यह कदम उठाया. मृतका के परिजनों ने बताया कि बुधवार सुबह वह ट्रेन से कोडरमा अपने ससुराल पहुंची थी. वहां पति के साथ फिर से झगड़ा हुआ और पति भीम पंडित ने सुनीता की तेज हथियार से गला काटकर हत्या कर दी.
10 सालों से नहीं था पत्नी के साथ कोई संबंध
पुलिस के सामने आरोपी भीम पंडित ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के किसी दूसरे शख्स के साथ अवैध संबंध थे. पिछले 10 सालों से उसके अपनी पत्नी से कोई संबंध नहीं रहा. बावजूद इसके वह बार-बार धमकी देती थी कि मृतक महिला सुनीता के दो बेटियां और बेटा है.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस ने पति और पहली पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है जांच जारी है और आगे की कार्रवाई उसी के हिसाब की जाएगी.