scorecardresearch
 

घर में रखी शराब पत्नी पी गई, गुस्से में पति ने जान से मार डाला

जशपुर में पत्नी की हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह होली पर शराब पीने के लिए लाया था. जिसे उसकी पत्नी पी गई, इस बात पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ और उसने गुस्से में उसकी डंडे से पिटाई कर दी. इसके बाद खुद उसे अस्पताल ले गया. जहां उसकी मौत हो गई है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक शख्स ने पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पत्नी को इसलिए जान से मार डाला क्योंकि वह उसकी शराब पी गई थी. 

Advertisement

यह घटना कोतवाली क्षेत्र के शांति नगर की है. आरोपी का कहना है कि पत्नी ने उसकी शराब पी ली थी. जिसके बाद उसे गुस्सा आ गया और उसने डंडे से पत्नी की पिटाई कर दी. इसके बाद खुद उसे अस्पताल ले गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.

दोनों के बीच अक्सर होता था विवाद: 

बताया जा रहा है कि मृतका ललिता एक्का (42) के पहले पति की मौत कुछ समय पहले हो गई थी.  जिसके बाद से वह बबलू राम (20) के साथ दूसरी शादी कर ली थी. बबलू राम मजदूरी किया करता था. लेकिन वह शराब पीने का आदी था. आए दिन नशे में विवाद भी करता था. दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. 

आरोपी ने पूछताछ में गुनाह कबूला: 

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो गया कि महिला की मौत पिटाई से हुई है. मृतक महिला के भतीजे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरीप ने पुलिस को बताया कि वह  होली के दिन भी बबलू घर में शराब लेकर आया था, और उसे घर पर ही रखी थी. 
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement