छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसका किसी दूसरी लड़की से अफेयर था और वह अपनी पत्नी और बच्चों को धोखा दे रहा था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंचे ही शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने हत्या के दो घंटे के अंदर ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
यह घटना चारामा थाना क्षेत्र के गांव भोथा का मामला है. यहां रहने वाला उमेश बघेल का शादीशुदा होने के बाद भी गांव की किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब यह बात गांव के अन्य युवक लाखेश्वर निषाद को पता चली तो उसने इस गलत माना और ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उमेश को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई.
अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या
इस मामले पर एसडीओपी ने मोहसिन खान ने बताया कि आरोपी लकेश्वर से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मृतक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं. बावजूद इसके उसका गांव की किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. उमेश बघेल कई बार समझाया पर वह नहीं माना. शादी के बाद भी किसी लड़की से प्रेम प्रसंग से समाज में गंदगी फैल रही थी. जिसकी वजह से उसने उमेश की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
हत्या के आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा
आरोपी लकेश्वर को हत्या की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और वहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस इस बात को लेकर हैरान है कि आरोपी का न तो मृतक से कोई रिश्ता था न ही उस लड़की से जिसका मृतक उमेश का प्रेम प्रसंग था. फिर भी उसने सिर्फ शादीशुदा होने के बाद भी अफेयर करने को लेकर हत्या जैसे वारदात को अंजाम दे दिया.