scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ में चार साल की बच्ची से रेप, दो नाबालिग लड़के हिरासत में

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां 4 साल की बच्ची का दो नाबालिग लड़कों द्वारा रेप किया गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़कों को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़ में नाबालिग बच्ची से रेप (सांकेतिक तस्वीर)
छत्तीसगढ़ में नाबालिग बच्ची से रेप (सांकेतिक तस्वीर)

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पर चार साल की बच्ची को अपने साथ खेलने का लालच देकर दो लड़कों ने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: BJP विधायक ने किया नाबालिग रेप पीड़िता का नाम उजागर, कांग्रेस ने की FIR दर्ज करने की मांग

अधिकारी ने बताया कि 10 से 13 साल की उम्र के लड़कों को 10 जनवरी को कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई घटना के लिए हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि रविवार को बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए जाने के बाद यह घटना प्रकाश में आई.

फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपियों में से एक का परिवार बच्ची के परिवार का किरायेदार है और दूसरा लड़का उसका पड़ोसी है. उन्होंने बताया कि लड़कों में से एक कक्षा 5 में पढ़ता है और दूसरा कक्षा 8 का छात्र है.

यह भी पढ़ें: उज्जैन नाबालिग रेप केस में भागते आरोपी को पुलिस ने पैर में मारी गोली, देखें वीडियो

Advertisement

 लड़कों ने बच्ची को गांव के बाहरी इलाके में एक खेत में खेलने का लालच दिया और कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया. बाद में मेडिकल जांच में यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई. जिसके बाद अस्पताल ने पुलिस को सूचित किया. फिलहाल आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement