छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद के लिए बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी देश के लिए नहीं बल्कि कांग्रेस के लिये खतरनाक हैं.
रमन सिंह ने कहा, 'मोदी देश के लिए नहीं बल्कि कांग्रेस के लिए खतरनाक हैं.'
उन्होंने यह टिप्पणी इससे पहले दिन में मनमोहन सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए की जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री के रूप में मोदी देश के लिए विनाशकारी साबित होंगे.
उन्होंने प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार पर दिये बयान के संदर्भ में कहा, 'जनता यूपीए के 10 वर्षों के शासन से तंग आ चुकी है. अब भ्रष्टाचार के मुद्दों पर खेद जताने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, 'जनता उन्हें इस आम चुनाव में सबक सिखाएगी, जब वे खेद जताएंगे.'