छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में मंगलवार को नक्सली हमला हो गया. शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक नारायणपुर के एक गांव में नक्सलियों ने 16 लोगों की हत्या कर दी.
हमले के बाद इलाके में अलर्ट जारी
मौके से मिली रही शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसपास के क्षेत्र को इस हमले के मद्देनजर अलर्ट कर दिया गया है.
कायर और हताश नक्सलियों का हमला
राज्य के गृहमंत्री अजय चंद्राकर ने नारायणपुर हमले पर कहा कि नक्सलियों को करारा जबाव दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह हमला नक्सलियों की हताशा और कायरता को दिखाता है.
This is an act of desperation, we will give a befitting reply-Ajay Chandrakar,Chhattisgarh HM on Narayanpur incident pic.twitter.com/kckSLbjoEv
— ANI (@ANI_news) March 2, 2016