scorecardresearch
 

कौन है नक्सली कमांडर पापाराव? जिसके इशारे पर बीजापुर में शहीद हुए 8 जवान

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 6 जनवरी को हुए नक्सली हमले में 8 सुरक्षाकर्मी और 1 ड्राइवर की मौत हो गई थी. इस हमले को भैरमगढ़ वेस्ट बस्तर एरिया कमेटी के कमांडर पापाराव के इशारे पर अंजाम दिया गया था.

Advertisement
X
नक्सली पापाराव
नक्सली पापाराव

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बीते सोमवार को हुए नक्सली हमले को नक्सलियों के भैरमगढ़ वेस्ट एरिया कमेटी ने अंजाम दिया था. हमले में 50 किलो आईईडी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. खुफिया सुरक्षा एजेंसी सूत्रों के मुताबिक भैरमगढ़ वेस्ट बस्तर एरिया कमेटी के कमांडर पापाराव पर 25 लाख का इनाम है. उसी द्वारा इस कमेटी का संचालन किया जा रहा है. साउथ बस्तर एरिया कमेटी की अगवाई दुर्दांत नक्सली लीडर हिडमा कर रहा है. जिसके इलाके में कुछ महीने पहले फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस की स्थापना हुई है.

Advertisement

भैरमगढ़ वेस्ट बस्तर एरिया कमेटी का 25 लाख इनामी कमांडर पापा राव है. इसी दुर्दांत नक्सली कमांडर की भैरमगढ़ वेस्ट बस्तर एरिया कमेटी की यूनिट ने छत्तीसगढ़ बीजापुर में सोमवार को बड़े नक्सली हमले को अंजाम दिया. यह इनामी नक्सली 2010 में सीआरपीएफ जवानों के ऊपर हुए हमले में भी शामिल रहा है. 

यह भी पढ़ें: बीजापुर IED ब्लास्ट में शहीद हुए 8 जवानों में से 5 थे पूर्व नक्सली, सरेंडर करके जॉइन की थी पुलिस

6 जनवरी को हुआ था हमला

छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के जंगली इलाके कुटरू में नक्सलियों ने 6 जनवरी को सुरक्षाबलों के एक वाहन को IED ब्लास्ट से निशाना बनाया था, जिसमें 8 सुरक्षाकर्मी और 1 ड्राइवर की मौत हो गई थी. बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने कहा कि नक्सलियों ने कुटरू-बेदरे रोड पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस का इस्तेमाल कर एक पुलिस वाहन को उड़ा दिया. सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाकर्मी अबूझमाड़ क्षेत्र में एंटी-नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे, जो 3 जनवरी को शुरू हुआ था और 4 जनवरी की शाम सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए थे. इस मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) का  एक जवान भी शहीद हो गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: नक्सलियों के सबसे बड़े दुश्मन, Combat ऑपरेशन में महारत... जानिए कौन होते हैं DRG जवान जो बीजापुर में हुए शहीद

बीजापुर नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 8 पुलिस जवानों में से 5 पूर्व में नक्सली रह चुके थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि  ये पांचों कुछ साल पहले मुख्यधारा में जुड़े थे और पुलिस फोर्स जॉइन की थी. बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में जान गंवाने वाले डीआरजी जवान हेड कांस्टेबल बुधराम कोरसा, कांस्टेबल दुम्मा मरकाम, पंडारू राम, बामन सोढ़ी और बस्तर फाइटर्स के कांस्टेबल सोमडू वेट्टी पहले नक्सली के रूप में सक्रिय थे और आत्मसमर्पण करने के बाद पुलिस बल में शामिल हो गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement