छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. 5 लाख के इनामी नक्सली ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. इसको लेकर अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली ने अपनी पत्नी के साथ आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि बीजापुर में तीन नक्सलियों को विस्फोटकों के साथ पकड़ा गया.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि 5 लाख रुपये के इनामी दोसल सलाम उर्फ सोनवा और उसकी पत्नी आरती ने हथियार डाल दिए. सोनवा कुतुल क्षेत्र समिति का टीम कमांडर था, जबकि आरती कोडिलियार जनताना सरकार स्कूल विंग का हिस्सा थी. सोनवा 13 सालों तक गैरकानूनी कामों का हिस्सा था, जबकि उसकी पत्नी 9 साल से हिंसक घटनाओं में शामिल थी.
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बीजापुर में, नक्सली कुदामी सोमलू, लिंगु सेमला उर्फ लिंगा और सोमलू कड़ती को शुक्रवार को बासागुड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के सारकेगुडा और पेगडापल्ली के जंगलों से विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया गया है.
'सोमलू एक मिलिशिया सदस्य था, लिंगा मिलिशिया सेक्शन कमांडर था और कड़ती क्रांतिकारी पार्टी समिति का अध्यक्ष था. जिला रिजर्व गार्ड, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 168वीं बटालियन और सीआरपीएफ की 210वीं कोबरा बटालियन, जो नक्सल विरोधी अभियान पर थी, उनके पास से डेटोनेटिंग कॉर्ड, गन पाउडर, डेटोनेटर और अन्य माओवादी सामग्री जब्त की गई है.