scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में मारा गया नक्सली डिप्टी कमांडर, हवलदार घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस दल के साथ हुई मुठभेड़ में एक नक्सली डिप्टी कमांडर मारा गया, वहीं इस घटना में एक पुलिस जवान भी घायल हो गया.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस दल के साथ हुई मुठभेड़ में एक नक्सली डिप्टी कमांडर मारा गया, वहीं इस घटना में एक पुलिस जवान भी घायल हो गया.

Advertisement

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुनगा गांव के जंगल में पुलिस दल के साथ मुठभेड़ में नक्सली चेतना नाट्य मंच का डिप्टी कमांडर कोरसा आयतु मारा गया, जबकि इस घटना में हवलदार दशरथ नाग घायल हो गया.

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम जिला बल के दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब मुनगा गांव के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना में दशरथ नाग को गोली लगी और वह घायल हो गया.

उन्होंने बताया कि नक्सलियों द्वारा गोलीबारी करने के बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की और कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. अधिकारियों ने बताया कि जब पुलिस दल घायल हवलदार को बाहर निकालने का प्रयास कर रहा था तब नक्सलियों ने एक बार फिर पुलिस दल पर हमला कर दिया. हालांकि पुलिस दल की जवाबी कार्रवाई के बाद वे वहां से भाग गया.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के भागने के बाद जब पुलिस दल ने घटनास्थल की छानबीन की तब वहां से कोरसा आयतु का शव बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल में भारी मात्रा में खून और शवों को घसीटे जाने के निशान पाए गए हैं.

पुलिस ने इस घटना में और भी नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना जताई है. घायल हवलदार को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Advertisement