छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस दल के साथ हुई मुठभेड़ में एक नक्सली डिप्टी कमांडर मारा गया, वहीं इस घटना में एक पुलिस जवान भी घायल हो गया.
बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुनगा गांव के जंगल में पुलिस दल के साथ मुठभेड़ में नक्सली चेतना नाट्य मंच का डिप्टी कमांडर कोरसा आयतु मारा गया, जबकि इस घटना में हवलदार दशरथ नाग घायल हो गया.
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम जिला बल के दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब मुनगा गांव के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना में दशरथ नाग को गोली लगी और वह घायल हो गया.
उन्होंने बताया कि नक्सलियों द्वारा गोलीबारी करने के बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की और कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. अधिकारियों ने बताया कि जब पुलिस दल घायल हवलदार को बाहर निकालने का प्रयास कर रहा था तब नक्सलियों ने एक बार फिर पुलिस दल पर हमला कर दिया. हालांकि पुलिस दल की जवाबी कार्रवाई के बाद वे वहां से भाग गया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के भागने के बाद जब पुलिस दल ने घटनास्थल की छानबीन की तब वहां से कोरसा आयतु का शव बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल में भारी मात्रा में खून और शवों को घसीटे जाने के निशान पाए गए हैं.
पुलिस ने इस घटना में और भी नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना जताई है. घायल हवलदार को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.