छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो राज्यों में नक्सली हिंसा की लगभग तीन दर्जन घटनाओं में शामिल और 24 लाख रुपये के इनामी नक्सली को बीजापुर जिले में गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि सोनू मुंशी जेट्टी उर्फ विकास (35) को सुरक्षा बलों ने भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के भटपल्ली गांव के पास एक जंगल से पकड़ा है. छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 13/ई बटालियन और स्थानीय पुलिस ने उसे उस समय गिरफ्तार कर लिया जब उसे इलाज के लिए जगदलपुर शहर के एक अस्पताल में ट्रांसफर किया जा रहा था.
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने विकास के पास से 80,000 रुपये नकद, नक्सली वर्दी, नक्सली साहित्य, पर्चे, नोटबुक और दवाएं जब्त की हैं. उन्होंने कहा, चूंकि गिरफ्तार नक्सली के एक अन्य नक्सली दिलीप बेडजा के साथ अच्छे संबंध थे, इसलिए दिलीप बेडजा ने उसे इलाज के लिए बुलाया और पैसे भी मुहैया कराए.
अधिकारी ने बताया कि विकास प्रतिबंधित संगठन कम्युनिटी पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) के दक्षिण गढ़चिरौली डिवीजन के तहत अहेरी दलम डिवीजनल कमेटी सदस्य (डीवीसीएम) के रूप में सक्रिय था. उन्होंने बताया कि उस पर महाराष्ट्र में 16 लाख रुपये और छत्तीसगढ़ में 8 लाख रुपये का इनाम था.
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना में नक्सली हिंसा की 35 से अधिक घटनाओं में शामिल था. उन्हें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मामलों के लिए गठित एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया और जेल भेज दिया गया है.