छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 55 वर्ष के एक व्यक्ति की हत्या कर दी. नक्सलियों को संदेह था कि वो आदमी पुलिस के लिए मुखबिरी कर रहा था. इस वारदात की जानकारी मंगलवार को स्थानीय अधिकारियों ने दी. बताया कि पीड़ित का शव मंगलवार की सुबह भोपालपटनम पुलिस थाना क्षेत्र के पोशनपल्ली गांव में एक सरकारी स्कूल के पास मिला.
मृतक की पहचान कन्हैया ताती के रूप में की गई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है और उसने एक टीम को सुबह इलाके में तहकीकात के लिए भेजी दिया है.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने जारी अपने आधिकारिक बयान में कहा कि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, कन्हैया ताती को उसके गांव पोशनपल्ली से नक्सली उठा कर ले गए और उस पर मुखबिर के रूप में काम करने का आरोप लगाकर धारदार हथियार से ताती की हत्या कर दी.
इस वारदात के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इसके अलावा पूरे इलाके में पुलिस की टीम तलाशी भी कर रही है. पुलिस के अनुसार इस घटना के बाद, एक साल में नक्सलियों ने बस्तर समेत राज्य के अन्य हिस्सों में 51 लोगों की हत्या कर दी है.
पुलिस इस इलाके को नक्सलियों से मुक्त करने के लिए बड़ा ऑपरेशन चला रही है. पुलिस ने 4 अक्टूबर को एनकाउंटर में 31 नक्सलियों को मार गिराया था. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को उस इलाके से एक एके-47 राइफल और एक एसएलआर (सेल्फ-लोडिंग राइफल) समेत बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए थे. पुलिस के अनुसार दंतेवाड़ा, नारायणपुर समेत कई इलाकों में हुई अलग-अलग मुठभेड़ों में पुलिसकर्मियों ने 185 नक्सलियों को ढेर कर दिया है.