scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने ली एक की जान, सर्च ऑपरेशन जारी

नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के पोशनपल्ली के एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी. नक्सलियों को इस बात का अंदेशा था कि कन्हैया नाम का ये व्यक्ति पुलिस के लिए मुखबिरी कर रहा था.

Advertisement
X
Naxal Chhattisgarh
Naxal Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 55 वर्ष के एक व्यक्ति की हत्या कर दी. नक्सलियों को संदेह था कि वो आदमी पुलिस के लिए मुखबिरी कर रहा था. इस वारदात की जानकारी मंगलवार को स्थानीय अधिकारियों ने दी. बताया कि पीड़ित का शव मंगलवार की सुबह भोपालपटनम पुलिस थाना क्षेत्र के पोशनपल्ली गांव में एक सरकारी स्कूल के पास मिला.

Advertisement

मृतक की पहचान कन्हैया ताती के रूप में की गई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है और उसने एक टीम को सुबह इलाके में तहकीकात के लिए भेजी दिया है.

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने जारी अपने आधिकारिक बयान में कहा कि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, कन्हैया ताती को उसके गांव पोशनपल्ली से नक्सली उठा कर ले गए और उस पर मुखबिर के रूप में काम करने का आरोप लगाकर धारदार हथियार से ताती की हत्या कर दी.

इस वारदात के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इसके अलावा पूरे इलाके में पुलिस की टीम तलाशी भी कर रही है. पुलिस के अनुसार इस घटना के बाद, एक साल में नक्सलियों ने बस्तर समेत राज्य के अन्य हिस्सों में 51 लोगों की हत्या कर दी है.

Advertisement

पुलिस इस इलाके को नक्सलियों से मुक्त करने के लिए बड़ा ऑपरेशन चला रही है. पुलिस ने 4 अक्टूबर को एनकाउंटर में 31 नक्सलियों को मार गिराया था. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को उस इलाके से एक एके-47 राइफल और एक एसएलआर (सेल्फ-लोडिंग राइफल) समेत बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए थे. पुलिस के अनुसार दंतेवाड़ा, नारायणपुर समेत कई इलाकों में हुई अलग-अलग मुठभेड़ों में पुलिसकर्मियों ने 185 नक्सलियों को ढेर कर दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement