छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के ऑपरेटिंग बेस पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया. जवाब में ITBP के जवानों ने भी कार्रवाई की और दोनों तरफ से करीब 600 राउंड फायरिंग हुई.
ITBP troops forced Naxals to flee.No casualties from our side. 4 rocket launchers were fired by Naxals: ITBP pic.twitter.com/WXpXxgBLDk
— ANI (@ANI_news) June 9, 2016
करीब 100 नक्सलियों ने बुधवार रात हमला किया. कैंप को निशाना बनाते हुए तीन अलग-अलग दिशाओं से हमला किया गया. तकरीबन 3 घंटे तक दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही. नक्सलियों ने ITBP के कैंप पर 4 रॉकेट लॉन्चर भी दागे. गोलीबारी देर रात 12.40 बजे के आस-पास शुरू हुई और 3 बजे तक चलती रही. ITBP के जवानों ने बहादुरी से नक्सलियों का सामना किया. हमले में ITBP के किसी जवान को नुकसान नहीं पहुंचा है.