छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने पंचायत भवन को उड़ा दिया है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि नक्सलियों ने जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर नीलावरन के पंचायत भवन को विस्फोट से उड़ा दिया. इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों ने पीएलजीए सप्ताह मनाने का फैसला किया है. रविवार से शुरू इस सप्ताह में नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इधर बस्तर क्षेत्र के सूत्रों ने बताया कि माओवादी रविवार से पीएलजीए सप्ताह मना रहे है. इस दौरान नक्सलियों क्षरा क्षेत्र में उत्पात मचाने की खबर है.
सूत्रों ने बताया कि बस्तर क्षेत्र के अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सलियों ने पीएलजीए सप्ताह के संबां में पर्चा फेंका है तथा जगह-जगह पर पेड़ों से तथा सड़कों पर गढ्ढ़े खोद कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया है.