छत्तीसगढ़ के अशांत बस्तर क्षेत्र के जंगली इलाके में नक्सलियों ने एक बारूदी सुरंग निरोधक वाहन को बम से उड़ा दिया, जिससे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान घटनास्थल पर ही शहीद हो गया और अन्य पांच घायल हो गए.
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र खरे ने बताया, 'दंतेवाड़ा जिले के मरांडे गांव के समीप एक शक्तिशाली आईईडी विस्फोट कर बारूदी सुरंग निरोधक वाहन को उड़ा दिया गया. वाहन में सीआरपीएफ की 111वीं बटालियन के छह जवान गश्त कर रहे थे.'
इस घटना में सीआरपीएफ का एक जवान घटनास्थल पर ही शहीद हो गया और अन्य पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. यहां पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने कहा कि घायल जवानों को एयरबस से दंतेवाड़ा से रायपुर ले जाया गया है और उन्हें एक निजी नर्सिग होम के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है.
उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. यहां अप्रैल 2010 में नक्सलियों ने एक हमले में सीआरपीएफ व पुलिस के 75 जवानों की हत्या कर दी थी.