नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में 24 मार्च से 29 मार्च तक बंद का ऐलान किया है. हफ्ते भर तक चलने वाले इस बंद के मद्देनजर CRPF और पुलिस को अलर्ट किया गया है. इस दौरान बस्तर से विशाखपट्नम जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इस बीच CRPF ने नक्सलिओं से आत्मसमर्पण करने और मुख्य धारा में लौटने की अपील की है.वरना उन्हें अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है.
बंद के दौरान नक्सलिओं ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को याद करने के लिए जन सभाएं आयोजित करने का ऐलान किया है.
इतना ही नहीं 29 मार्च को नक्सलिओं ने भारत बंद का भी ऐलान किया है. इस ऐलान के मुताबिक पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क हैं और इस बात को लेकर चिंतित है कि बंद के दौरान नक्सली किसी सॉफ्ट टारगेट को निशाना न बना लें. पुलिस को शक है कि इस दौरान नक्सली दस्ता यात्री बसों, सरकारी भवनों और स्थानीय जन प्रतिनिधियों को निशाना बना सकते हैं.
हप्ते भर के इस बंद में नक्सलियों ने कई गावों में जन सभाएं और जन अदालतें लगाने का फैसला किया है. खबर है कि नक्सली इन सभाओं और अदालतों में शामिल होने के लिए ग्रामीणों पर दबाव भी बना रहे हैं. पुलिस-प्रशासन की नजर ऐसी सभाओं और अदालतों पर है.