scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दो पूर्व सरपंचों की हत्या कर नक्सली छोड़ गए लीफलेट, लिखा था- BJP छोड़ो या मरो

बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 2 दिसंबर को भैरमगढ़ थाने के बिर्याभूमि गांव से पूर्व सरपंच सुखलु फर्सा और नैमेड थाने के मुरगा बाजार से कादर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलाम का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी से जुड़े नेताओं को पार्टी से दूरी बनाने की चेतावनी भी दी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बीते दिनों किडनैप किए गए दो पूर्व सरपंचों की हत्या कर दी है. 2 दिसंबर को जिले के भैरमगढ़ थाने के बिर्याभूमि गांव से नक्सलियों ने बीजेपी नेता और पूर्व सरपंच सुखलु फर्सा और नैमेड थाने के मुरगा बाजार से कादर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलाम का अपहरण कर लिया था. सुखलु फर्सा के शव के साथ नक्सलियों ने एक वार्निंग भी जारी की और बताया कि उन्हें कई बार बीजेपी से दूरी बनाने के लिए कहा गया लेकिन बात नहीं मानी.

Advertisement

सुखलु फर्सा के शव के पास से बरामद प्रेस नोट में माओवादियों ने उन पर बीजेपी पार्टी से जुड़ने का आरोप लगाया है. माओवादियों का कहना है कि उन्होंने पूर्व सरपंच को पार्टी से दूरी बनाने की तीन बार चेतावनी दी थी, लेकिन उनके आदेश के उल्लंघन के बाद, नक्सलियों ने चौथी बार में उनकी हत्या करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर बताकर कर दी युवक की निर्मम हत्या

मसलन, नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ बीजेपी को टार्गेट करते हुए यह चेतावनी दी की या तो नेता बीजेपी छोड़कर पार्टी से दूरी बनाएं, और या फिर उनकी हत्या कर दी जाएगी.

पूर्व सरपंच की बेटी ने सोशल मीडिया पर की थी अपील

अपहरण के बाद, पूर्व सरपंच सुखलु फर्सा की बेटी यामिनी फर्सा ने सोशल मीडिया पर भावुक अपील की थी और पुलिस को जानकारी दी थी, जिसमें उन्होंने अपने पिता की रिहाई की अपील की, लेकिन नक्सलियों ने उनकी अपील को नजरअंदाज कर हत्या कर दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: तेलंगाना में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी... जंगल में मुठभेड़ के दौरान मारे गए 7 नक्सली

पूर्व सरपंचों की हत्या से इलाके में डर का माहौल

बीजापुर जिले के एडिश्नल पुलिस इंसपेक्टर चंद्रकांत गोवरना ने घटना की पुष्टि की और कहा कि जानकारी के मुताबिक, एक टीम मोके पर रवाना हो चुकी है और आगे की जरूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी करेगी. इस घटना से इलाके में डर का माहौल है, और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बीच नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है. (इनपुट - रंजन दास)

Live TV

Advertisement
Advertisement