scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत, अधिकारी के पूरे परिवार की गई जान

छत्तीसगढ़ के गुरुवार को हुए दो भीषण सड़क हादसों में कुल नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए. एक अधिकारी का पूरा परिवार इस हादसे में खत्म हो गया. महासमुंद जिले में ओंकारबंद और खल्लारी गांवों के बीच गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)

छत्तीसगढ़ के महासमुंद और बेमेतरा जिलों में गुरुवार को हुए दो भीषण सड़क हादसों में कुल नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों दुर्घटनाएं अलग-अलग स्थानों पर हुईं और इनमें से एक हादसा ट्रक और कार की टक्कर से हुआ, जबकि दूसरा हादसा एक एसयूवी के सड़क से फिसलकर नहर में गिरने के कारण हुआ.

Advertisement

महासमुंद में ट्रक और कार की भिड़ंत में छह की मौत

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक महासमुंद जिले में ओंकारबंद और खल्लारी गांवों के बीच गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस के अनुसार, कार महासमुंद से बागबहरा जा रही थी, जबकि ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था. इस टक्कर में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो अन्य घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ है.

मृतकों की पहचान तहसीलदार कार्यालय, पिथौरा में पदस्थ राजस्व इंस्पेक्टर ताहर सिंह ठाकुर, उनकी पत्नी बिंदेश्वरी ठाकुर (50) और उनकी तीन बेटियां तृप्ति ठाकुर (25), वैभवी ठाकुर (20) और सरोजनी ठाकुर के रूप में हुई है.

Advertisement

बेमेतरा में एसयूवी नहर में गिरी, तीन की मौत

दूसरा बड़ा सड़क हादसा बेमेतरा जिले में नेशनल हाईवे-30 पर हुआ, जहां एक एसयूवी सड़क से फिसलकर सूखी नहर में गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए.

पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना तब हुई जब वाहन में सवार लोग राजधानी रायपुर से कबीरधाम जिले के अपने गांव मरका होली मनाने जा रहे थे. शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ. मृतकों की पहचान खुशबू वैष्णव, उनकी बेटी साक्षी वैष्णव और कमल चक्रधारी के रूप में हुई है.

इस दुर्घटना में घायल आठ लोगों को इलाज के लिए रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें दो महिलाएं और पांच बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement